पीटीईटी- 2022 परीक्षा 3 जुलाई को परीक्षा संचालन समिति की हुई बैठक, पारदर्शी एवं सुरक्षा के साथ परीक्षा कराने के सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा, जिला कलक्टर ने दिए निर्देश
विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर| जिले में पीटीईटी एवं प्री.बी.ए.बी.एड./बी.एससी. बी.एड. परीक्षा-2022 का आयोजन 03 जुलाई 2022 को प्रातः 11.30 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक निर्धारित परीक्षा केन्दों पर आयोजित होगी। जिला कलक्टर डॉ. प्रतिभा सिंह की अध्यक्षता में पीटीईटी.-2022 परीक्षा संचालन समिति की बैठक आयोजित हुई। इसमें उन्होंने परीक्षा से जुड़े अधिकारियों को निर्देश दिए कि पीटीईटी की परीक्षा पूर्ण पारदर्शी एवं निष्पक्ष रूप से सुरक्षा के साथ आयोजन कराने के लिए सभी व्यवस्थाएं समय रहते चाकचौबंद कर दे ताकि परीक्षा पूर्ण शांति के साथ निष्पक्ष रूप से सम्पन्न हो। उन्होंने परीक्षा केन्द्रों, केन्द्र पर्यवेक्षकों, कोष कार्यालय में रखाये जाने वाले प्रश्न पत्रों इत्यादि पर विस्तार से समीक्षा की एवं सभी व्यवस्थाएं गम्भीरता के साथ करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर डॉ. सिंह ने जिला पर्यवेक्षक, जिला समन्वयक, केन्द्र पर्यवेक्षक, परीक्षा केन्द्र के सम्बन्ध में जो दिशा-निर्देश जारी किए गए है, उसकी अक्षरशः पालना सुनिश्चित करते हुए परीक्षा सम्पन्न कराने के निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर दाताराम, जिला समन्वयक एवं प्राचार्य एस.बी.के. राजकीय महाविद्यालय अशोक दलाल, कोषाधिकारी आनंद जगाणी, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी रामखिलाड़ी बैरवा, अधिशाषी अभियंता जिला परिषद, पुलिस निरीक्षक तेजकरण उपस्थित थे।
जिला कलक्टर ने जिला समन्वयक परीक्षा संचालन को निर्देश दिए कि वे परीक्षा के सम्बन्ध में जो आदेश जारी करने है, वे समय रहते जारी कर दे। उन्होंने परीक्षा केन्द्रों एवं कोष कार्यालय में पेपर सुरक्षा के साथ रखने एवं बाहर निकालने के समय सुरक्षाकर्मी लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक कार्यालय से आदेश जारी कराने की व्यवस्था भी समय पर कराने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक को निर्देश दिए कि वे जिला समन्वयक की मांग के अनुरूप परीक्षा केन्द्रों के लिए वीक्षक की नियुक्ति भी समय पर करवा दे। उन्होंने सख्त निर्देश दिए कि परीक्षा के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की कमी एवं लापरवाही नहीं होनी चाहिए इस बात को ध्यान में रखें एवं परीक्षा पूर्ण पारदर्शीता के साथ शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो इसके लिए सभी व्यवस्थाएं बेहतर करे।
जिला समन्वयक अशोक दलाल ने बताया कि पीटीईटी-2022 के परीक्षा के सम्बन्ध में जिले में 11 परीक्षा केन्द्र निर्धारित कर दिए गए है, वहीं परीक्षा के लिए पर्यवेक्षक भी नियुक्त कर दिए गए है। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक से आग्रह किया कि वे परीक्षा केन्द्रों के लिए वीक्षक लगाने के सम्बन्ध में समय पर आदेश जारी करावे। उन्होंने बैठक के दौरान जिला पर्यवेक्षक, जिला समन्वयक, केन्द्र पर्यवेक्षक द्वारा किए जाने वाले कार्यों एवं उतरदायित्वों के बारंे में भी विस्तार से जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि निर्धारित परीक्षा केन्द्रो पर 3 जुलाई को प्रातः 11.30 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक परीक्षा सम्पन्न होगी। उन्होंने परीक्षा केन्द्रों एवं केन्द्र पर्यवेक्षक लगाये जाने वाले सुरक्षाकर्मियों की संख्या बताई एवं समय पर आदेश जारी करने की बात कही। उन्होंने बताया कि इन 11 परीक्षा केन्द्रों पर कुल 2 हजार 967 परीक्षार्थी परीक्षा देगे।