मृत्य राज्य कर्मचारियों के आश्रितों की अनुकम्पा नियुक्ति पर पदस्थापित कार्मिकों की टंकण परीक्षा बुधवार को

विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर| अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं अध्यक्ष टंकण परीक्षा आयोजन समिति दाताराम ने जिले के विभागाध्यक्ष/कार्यालयाध्यक्ष को पत्र प्रेषित कर सूचित किया है कि उनके अधीनस्थ कार्यालयों मंे पदस्थापित मृतक आश्रित कर्मचारियों की कम्प्युटर टंकण गति परीक्षा का आयोजन बुधवार, 15 जून को रखा गया है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ने बताया कि कम्प्युटर टंकण गति परीक्षा क्रमांक ओ-01 से 20 के क्रमांक वालों की परीक्षा 15 जून को प्रातः 9 बजेपरीक्षा क्रमांक ओ 21 से एन 13 के लिए परीक्षा इसी दिन प्रातः 11 बजे तथा परीक्षा क्रमांक एन 14 से 30 के लिए टंकण परीक्षा इसी दिन दोपहर 1 बजे राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय जैसलमेर में रखी गई है। उन्होंने पदस्थापित मृतक आश्रित कर्मचारियों को सूचित किया है कि वे टंकण परीक्षा के लिए परीक्षा केन्द्र पर निर्धारित समय से 1 घण्टा पूर्व उपस्थित होवे। उन्होंने यह भी बताया कि जिन कार्मिकों के प्रवेश पत्र प्राप्त नहीं हुए है वे कार्यालय जिला कलक्टर जैसलमेर से प्राप्त कर लेवे।