आमजन को शुद्ध एवं गुणवतापूर्ण खाद्य पदार्थ तथा औषधि उपलब्ध हो इसके लिए चलेगा शुद्ध के लिए युद्ध अभियान‘‘
विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर| राज्य सरकार द्वारा आमजन को शुद्ध एवं गुणवतापूर्ण खाद्य पदार्थ तथा औषधि उपलब्ध हो इसके लिए व्यापक स्तर पर ‘‘शुद्ध के लिए युद्ध अभियान‘‘ वर्ष पर्यन्त चलेगा। जिला कलक्टर डॉ. प्रतिभा सिंह ने इस अभियान से जुडे अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे राज्य सरकार के निर्देशों की पालना में व्यापक स्तर पर निरीक्षण कर खाद्य पदार्थों एव औषधि की सेंपल जांच करावे। उन्होंने व्यापार संघ के पदाधिकारियों को कहा कि वे अपने प्रतिष्ठान पर उपभोक्ताओं को शुद्ध एवं गुणवतापूर्ण खाद्य सामग्री ही विक्रय करे। उन्होंने कहा कि वे किसी भी सूरत में मिलावटी एवं अशुद्ध सामग्री विक्रय नहीं करे।
जिला कलक्टर डॉ. सिंह ने मंगलवार को जिला कलक्ट्री सभाकक्ष में आयोजित जिला स्तरीय प्रबन्धन एवं संचालन समिति की प्रथम बैठक में यह निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर दाताराम, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कुणाल साहु, जिला रसद अधिकारी अश्वनी गुर्जर, उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास सुभाष विश्नोई, खाद्य निरीक्षक, पुलिस निरीक्षक एवं व्यापार मण्डल के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
जांच दल खाद्य सेंपल जांच के लिए करेगे औचक निरीक्षण
जिला कलक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा जिला रसद अधिकारी को निर्देश दिए कि वे सरकारी के निर्देशों की पालना में जांच दल का गठन कर समय-समय पर खाद्य सेंपल जांच की कार्यवाही करावे, वहीं नशीली दवाईयों के अवैध क्रय-विक्रय को रोकने के लिए चिन्ह्ति मेड़िकल स्टोर का औचक निरीक्षण करे। उन्होंने यह भी हिदायत दी कि जहां कही भी निरीक्षण के दौरान मिलावटी या अशुद्ध सामग्री पायी जावे तो नियमानुसार उनके खिलाफ कार्यवाही अमल में लावे। उन्होंने इसके साथ ही पुलिस विभाग को निर्देश दिए कि वे एनडीपीएस प्रकरणों में मेडिकल स्टोरों के अतिरिक्त अन्य क्षेत्रों में भी औचक निरीक्षण कर ऐसे मामलों में कार्यवाही करावे।
बाटमाप मशीनो की होगी जांच, कम तोल पर प्रतिष्ठान के विरूद्ध होगी कार्यवाही
उन्होंने जिला रसद अधिकारी को निर्देश दिए कि वे व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर विधिक माप विज्ञान अधिकारी के माध्यम से मशीन, पेट्रोल व डीजल पम्प आदि की समय-समय पर औचक निरीक्षण की कार्यवाही करावे एवं यह सुनिश्चित करावे कि किसी भी उपभोक्ता को कम तोल एवं माप की सामग्री नहीं मिले। इसके साथ ही औचक निरीक्षण के दौरान कम माप तोल के बाट पाए जाए तो उनके खिलाफ भी खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्यवाही करना सुनिश्चित करावे। उन्होंने कहा कि इस अभियान के दौरान डिकॉय ऑपरेशन भी किए जाएगे। उन्होंने व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों से कहा कि वे जांच दल को पूरा सहयोग प्रदान करे।
संयुक्त जांच दल का गठन, करेगा औचक निरीक्षण
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कुणाल साहु ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार अब वर्ष पर्यन्त शुद्ध के लिए युद्ध अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके तहत जांच दल का गठन किया जा रहा है, जिसमें उपखण्ड अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, तहसीलदार टीम लीडर होगे तथा पुलिस के अधिकारी, विधि माप विज्ञान अधिकारी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी, सहायक औषधि नियन्त्रक तथा डेयरी के प्रतिनिधि सदस्य होंगे। इस दल द्वारा संयुक्त निरीक्षण किया जाकर खाद्य सामग्री के नमूनों की सेंपल जांच की जाएगा। उन्होंने बताया कि संयुक्त जांच की दैनिक रिपोर्ट भी आवश्यक रूप से प्रेषित की जाएगी। उन्होने बताया कि इस अभियान के दौरान मिलावटखोरो तथा विधिक प्रावधानों के उल्लंघन करने वाले व्यावसायियों के विरूद्ध भी सख्त कार्यवाही की जाएगी। जिला रसद अधिकारी गुर्जर ने बताया कि विधिमाप विज्ञान अधिकारी द्वारा बाट एवं मापतोल की मशीनों की जांच की जाएगी।