जिला स्तरीय जनसुनवाई गुरुवार को, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के वीसी रूम में होगी जनसुनवाई : मुख्य सचिव तथा जिले के प्रभारी सचिव भी जनसुनवाई की वीसी के माध्यम से करेंगे मॉनिटरिंग

जिला कलक्टर सुनेगी लोगों की परिवेदनाएं, करेगी समाधान

विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर। राज्य सरकार के निर्देशानुसार पारदर्शी एवं संवेदनशील वातावरण में आमजन की परिवेदनाओं के त्वरित निस्तारण के लिए जिला स्तर पर जनसुनवाई का कार्यक्रम गुरुवार, 16 जून को प्रातः 10.30 बजे सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के वीसी कक्ष में रखी गई है। जिला कलक्टर डॉ. प्रतिभा सिंह जनसुनवाई के दौरान आमजन की परिवेदनाएं सुनेगी एवं समाधान करेगी।

जिला स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम का पहली बार मुख्य सचिव तथा जिले के प्रभारी सचिव डॉ. के.के. पाठक भी वीसी से जुड़कर इस जनसुनवाई की मॉनिटरिंग करेगे।

सहायक निदेशक लोक सेवाएं सांवरमल रेगर ने बताया कि इस जनसुनवाई कार्यक्रम के लिए जिला कलक्टर ने एक आदेश जारी कर अलग-अलग दायित्व सौंपे है। जनसुनवाई में आने वाले लोगों के बैठने के लिए उचित व्यवस्था की जायेगी। जिला स्तरीय जनसुनवाई में जनप्रतिनिधियों के साथ ही जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहेगे