जिला कलक्टर ने मुख्यमंत्री बजट घोषणा के तहत लव-कुश वाटिका स्थल का किया निरीक्षण, देखी व्यवस्थाएं

विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर| जिला कलक्टर डॉ. प्रतिभा सिंह ने शुक्रवार को सांय मुख्यमंत्री बजट घोषणा के अन्तर्गत आकल वुड फॉसिल पार्क में प्रस्तावित लव-कुश वाटिका का निरीक्षण किया एवं व्यवस्थाएं देखी। उन्होंने इस वाटिका में वन्य जीव उपवन संरक्षक द्वारा करवाए जाने वाले कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने बजट घोषणा को ध्यान में रखते हुए लव-कुश वाटिका को जिस रूप से विकसित करना है, उसको निर्धारित समय सीमा में विकसित कराने के निर्देश दिए।

जिला कलक्टर ने लव-कुश वाटिका के पूरी थीम के बारें में जानकारी ली तो सहायक वन संरक्षक वन्य जीव पी.बालामुरुगन ने इसके बारें में पूरी जानकारी दी एवं बताया कि पूर्व में कनोई में यह वाटिका विकसित करना प्रस्तावित थी लेकिन वहां पर वाटिका विकास के लिए वांछित आवश्यक तत्वों का अभाव होने के कारण इसको आकल फॉसिल पार्क में स्वीकृत किया गया है।

उन्होंने बताया कि इस वाटिका में 1 जुलाई से कार्य प्रारम्भ किया जाना प्रस्तावित है एवं इसको 31 अक्टूबर तक पूर्ण किया जाना है।

जिला कलेक्टर ने आकल फॉसिल पार्क में पैदल चलकर बारीकी से अवलोकन किया एवं वन विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि वे प्रस्तावित वाटिका का कार्य, बजट घोषणा की भावना के अनुरूप ही होना चाहिए। उन्होंने यहां पर वृक्षारोपण से कार्य प्रारंभ किये जाने के निर्देश दिए व साथ ही यह भी कहा कि जो बरसाती नाले प्रस्तावित स्थल से गुजरते हैं, उनमे आवश्यक उपचार किया जाना सुनिश्चित किया जावे जिससे कि वर्षा जल से कटाव को रोका जा सके। साथ ही पशु पक्षियों के लिए पानी का प्रबंध हो सके।

ज़िला कलेक्टर द्वारा प्रस्तावित स्थल में प्राचीन नाड़ी का जीर्णाेद्धार करने व उसके किनारे पक्षी प्रेमियों द्वारा बर्ड वॉचिंग के लिए ऑब्जरवेशन पॉइंट का निर्माण करने के लिए निर्देशित किया गया व साथ ही कार्य संपादन में गुणवत्ता व समय सीमा का विशेष ध्यान रखने के लिए निर्देशित किया गया।