विनय एक्सप्रेस समाचार,जैसलमेर। राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 की दूसरी लहर को देखते हुए लागू किए गये वीकेंड कर्फ्यू का असर जैसलमेर में दिखाई दिया। वीकेंड कर्फ्यू शुक्रवार सांय 6 बजे से सोमवार प्रातः 5 बजे तक की अवधि के लिए रहेगा। जिला कलक्टर आशीष मोदी की निर्देशों की पालना में जैसलमेर शहर के बाजार में नगर विकास न्यास के सचिव अनुराग भार्गव, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. अर्चना व्यास, जिला रसद अधिकारी जब्बरसिंह चारण, आयुक्त नगर परिषद शशिकांत शर्मा के साथ ही पुलिस अधिकारियों ने भ्रमण कर कर्फ्यू की पालना की स्थिति का जायजा लिया।
कर्फ्यू के दौरान व्यापारिक प्रतिष्ठानों ने भी सहयोग किया एवं उन्होंने सांय 6 बजे अपने प्रतिष्ठानों को बन्द भी किया। जिन प्रतिष्ठानों ने बन्द नहीं किया, उनको समझाईश करके प्रतिष्ठान बन्द करवाएं। कोरोना की स्थिति को ध्यान में रखते हुए व्यावसायिक प्रतिष्ठान के संचालकों ने अपनी और से प्रतिष्ठानों को बन्द किए। उन्होंने लोगों से भी अपील की कि वे कर्फ्यू की पालना अनिवार्य रूप से पालन करें एवं कर्फ्यू के दौरान बाहर नहीं विचरण करे।