जिला कलक्टर टीना डाबी ने ली साप्ताहिक समीक्षा बैठक, विभागीय गतिविधियों को बेहतर ढंग से सम्पादित कर सेवाओं का आमजन को दे लाभ

बजट घोषणाओं में निर्धारित समय सीमा में क्रियान्विति सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

सम्पर्क पोर्टल में तीस दिन व साठ दिन से अधिक प्रकरणों को गम्भीरता से लेकर शून्य की स्थिति में लाने के दिए निर्देश

 

विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर। जिला कलक्टर टीना डाबी ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने विभागीय गतिविधियों एवं फ्लैगशिप योजनाओं का बेहतर ढंग से सम्पादन कर सेवाओं का आमजन को राहत दे एवं योजनाओं से लाभान्वित करें। उन्होंने विशेष रूप से आमजन से जुड़ी सेवा जैसी बिजली, पानी, चिकित्सा इत्यादि के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे क्षेत्र में सुचारू रूप से पेयजल आपूर्ति कर लोगों को समय पर पीने का पानी उपलब्ध करावें। उन्होने क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति को भी निर्बाध रूप से बनाएं रखने के निर्देश दिए।

जिला कलक्टर टीना डाबी ने सोमवार को जिला कलक्ट्री सभाकक्ष में आयोजित विभागीय गतिविधियों एवं बजट घोषणाओं की प्रगति की साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान यह निर्देश दिए। बैठक में उपखण्ड अधिकारी दौलतराम चौधरी, उपायुक्त उपनिवेशन जब्बर सिंह, सहायक निदेशक लोक सेवाएं सांवरमल रैगर के साथ ही अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

बजट घोषणाओं की समय पर हो क्रियान्विति

जिला कलक्टर ने बजट घोषणओं एवं मुख्यमंत्री बजट घोषणाओं की विभागवार प्रगति की विस्तार से समीक्षा करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे बजट घोषणाओं के प्रति गम्भीर रहते हुए समय पर क्रियान्विति सुनिश्चित करें। उन्होंने बजट घोषणा वर्ष 2019-20 एवं 2020-21 के मामलों में प्राथमिकता से कार्यवाही करते हुए घोषणाओं की पालना सुनिश्चित कराने पर विशेष जोर दिया एवं कहा कि इसमें अधिकारी किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतें।

सूचनाएं पोर्टल पर अपडेट करें

उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि बजट घोषणाओं में जो भी अपडेट कार्य हुए है उसकों सीएम पोर्टल पर अपडेट करने की कार्यवाही करें एवं जिन घोषणओं में जितनी प्रतिशत प्रगति हुई है, उसकों भी अपडेट करते हुए आगामी बैठक में रिपोर्ट प्रस्तुत करें।

उन्होंने उपनिदेशक पशुपालन को निर्देश दिए कि वे उपखण्ड अधिकारी जैसलमेर से समन्वय स्थापित कर अभी तक जिन चार ब्लॉक में नन्दी गौशाला खोलने के प्रस्ताव तैयार करने है उनके आवेदन पत्र तैयार करवाने की कार्यवाही करावे। इस कार्य को भी प्राथमिकता से लेने के निर्देश दिए।

सम्पर्क पोर्टल के प्रकरणों को गम्भीरता से ले

जिला कलक्टर डाबी ने सम्पर्क पोर्टल की विभागवार प्रगति की समीक्षा करते हुए जिन विभागों के अधिक संख्या में प्रकरण बकाया है, उन अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे पूरी रूचि लेते हुए प्रकरणों का निस्तारण शीघ्र करावें ताकि परिवादी को राहत मिले। उन्होंने 30 दिन से अधिक एवं 60 दिन के जो बकाया प्रकरण है, उसमें सख्त हिदायत दी कि अधिकारी स्वयं मोनिटरिंग करते हुए इन प्रकरणों का निस्तारण कर शून्य की स्थिति में लावे।

उन्होंने रामदेवरा मेला व्यवस्थाओं से जुडे़ अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने दायित्वों का जिम्मेदारी से निर्वहन कर मेलार्थियों को बेहतर सुविधाएं एवं सेवाएं प्रदान करें।