विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर। जिला बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष अमीन खां ने बताया कि बाबा रामसापीर की भादवा मेले के दौरान रामदेवरा में आने वाले दर्शनार्थियों के साथ बच्चों की सुरक्षा पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा।
बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष ने बताया कि मेले में अक्षर भीड़भाड में बच्चे अपने माता-पिता से बिछुड जाते है, इसके लिए वहां चाईल्ड हैल्पलाईन व बाल कल्याण अधिकारी पुलिस की स्टाल लगाई गई है। उन्होंने बताया कि जिन माता-पिता के बच्चे उनसे बिछुड जाते है तो वे इसकी सूचना चाईड हैल्पलाईन 108 पर अवश्य दें ताकि गुमशुदा बच्चों को उनके परिजनों से मिलवाया जा सके।