विनय एक्सप्रेस समाचार,जैसलमेर। कोविड-19 की दूसरी लहर के बढ़ते संक्रमण की स्थिति को देखते हुए एवं कोविड-19 गाइडलाइन की पालना के संबंध में राज्य सरकार द्वारा शुक्रवार सांय 6 बजे से सोमवार प्रातः 5 बजे तक लगाए गए वीकेंड कर्फ्यू की जैसलमेर जिले में प्रभावी पालना हो रही है। व्यवसायी एवं आमजन भी कोरोना संक्रमण की स्थिति को समझते हुए पूरा सहयोग दे रहे हैं।
जिला कलेक्टर आषीष मोदी एवं जिला पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अजय सिंह ने शनिवार को जैसलमेर शहर का भ्रमण कर कर्फ्यू की स्थिति का जायजा लिया एवं व्यवस्थाएं देखी। भ्रमण के साथ राज्य सरकार द्वारा अनुमत की गई सेवाओं के अलावा शहर में व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद पाए गए।
आमजन भी कर्फ्यू में सहयोग देते हुए दिखे एवं सड़कों पर नहीं के बराबर लोगों का आवागमन देखा गया।
जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने हनुमान चौराहा, मुख्य बाजार, गोपा चौक, आसनी रोड़, गड़ीसर गेट, गांधी कॉलोनी, ट्रांसपोर्ट नगर चौराहा, जोधपुर चुंगी नाका, इंदिरा कॉलोनी, रेलवे स्टेशन, नीरज बस स्टैंड चौराहा तक भ्रमण कर वीकेंड कर्फ्यू की स्थिति का जायजा लिया।
भ्रमण के दौरान बिना अनुमति के एक दो प्रतिष्ठान खुले पाए जाने पर मौके पर ही उन्हें बंद करा दिया गया। बिना मास्क पहने लोग भी नहीं देखे गए।
जिला कलेक्टर मोदी एवं पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अजय सिंह ने कर्फ्यू एवं कोरोना गाइडलाइन के प्रति व्यवसायिक प्रतिष्ठानों एवं आमजन द्वारा दिए गए सहयोग एवं पालना के प्रति आभार जताया एवं कहा कि वह 30 अप्रैल तक सांय 6 से प्रातः 5 बजे तक के कर्फ्यू में भी इसी तरह सहयोग देते रहेंगे ताकि हम जिले में कोरोना संक्रमण को रोकने में कामयाब हो सके।
भ्रमण के दौरान जिला कोविड प्रभारी एवं नगर विकास न्यास के सचिव अनुराग भार्गव, नगर परिषद के आयुक्त शशिकांत शर्मा, कोतवाली थानाधिकारी बलवंता राम भी साथ में थे।
जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने आमजन एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों से आह्वान् किया कि वे कर्फ्यू के दौरान पूरा सहयोग प्रदान करावें। मानव जीवन से जुड़ी इस महामारी के रोकथाम के लिए स्वयं आगे आवे एवं मास्क पहनकर ही निकले, सामाजिक दूरी का पालन करें, बार–बार हैंड सैनिटाइजर करें, तथा बिना काम के घर से बाहर नहीं निकलें।
उन्होंने यह भी कहा कि जिला एवं पुलिस प्रशासन द्वारा कर्फ्यू के प्रभावी पालना के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने नो मास्क नो सर्विस कि भी पुख्ता पालना व 45 वर्ष आयु से अधिक सभी लोगों को पूर्ण टीकाकरण करने का आह्वान किया। उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना गाइडलाइन की समझाइश के बाद भी कोई व्यक्ति या प्रतिष्ठान इसकी अवहेलना करेगा तो उसके विरुद्ध सख्ताई से कार्यवाही की जाएगी इस प्रकार पूरे जिले में वीकेंड कर्फ्यू की पालना देखी गई।