विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर। जिला कलक्टर टीना डाबी के सुशासन के लिए नवाचार ’’ जैसाण शक्ति ’’ (लेडिज फस्र्ट) अभियान के तहत बालिकाओं के सुरक्षित जन्म, शिक्षा और स्वास्थ्य को सुनिश्चित करने तथा महिलाओं को सामाजिक, आर्थिक और कानूनी रुप से सशक्त बनाने की ओर चलाए जा रहीे कार्यक्रमों की कड़ी में गुरुवार, 16 फरवरी को जिले में ’’सैल्फी विथ डाॅटर’’ डिजीटल केम्पेन चलाया जा रहा है उप निदेशक महिला अधिकारिता विभाग अशोक गोयल ने आमजन से अपील की हैं कि सैल्फी विथ डाॅटर केम्पेन के तहतमेरी बेटी मेरा अभियान के साथ सौशल मीडिया पर फोटो अपलोड करें ताकि बालिकाओं के लिए समाज में सकारात्मक वातावरण को सम्बल मिलें।