उपनिवेशन विभाग से जुड़े कार्यों का निस्तारण समय पर कर : किसानों को राहत दे  :-अल्प संख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद मंत्री ने उपनिवेशन, सिंचित क्षेत्र विकास एवं जल उपयोगिता विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर कार्यों की समीक्षा की

विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर। अल्पसंख्यक मामलातवक्फउपनिवेशनकृषि सिंचित क्षेत्र विकास एवं जल उपयोगिता विभाग मंत्री शाले मोहम्मद मंगलवार को जैसलमेर जिले के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने जिलापरिषद सभागार में उपनिवेशनकृषि सिंचित क्षेत्र विकास एवं जल उपयोगिता विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर विभागीय कार्यों की विस्तार से समीक्षा की।

उन्होंने उपनिवेशन विभाग के अधिकारियों की लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए सख्त हिदायत दी कि वे नाचनामोहनगढ़ में शिविर आयोजित कर पेंडेंसीविभागीय कार्यों को त्वरित गति निस्तारित करने के आवष्यक दिषा- निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसानों की बेहतरी के लिए विभिन्न प्रकार की जनकल्याणकारी योजनाएं लाकर उत्थान करना चाहती हैलेकिन संबंधित अधिकारियों की उदासीनता व षिथिलता से क्रियान्वयन समय पर नहीं हो पाता हैजिससे किसान वंचित हो रहे हैं। इस दौरान मंत्री ने कहा कि नए क्षेत्र आवंटनखालो का निर्माणमरम्मत सहित अन्य कार्य समय पर कराकर सभी किसानों को हर संम्भव राहत देना सुनिश्चित करें। बैठक में उपनिवेशन विभाग के आयुक्त प्रदीप के गावंडे सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

मंत्री ने सुनी परिवेदनाएंदिलाया समाधान का विष्वास

कैबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद ने भागू का गांवछत्रेलसमदेवा जैसलमेर में जनसुनवाई कर आमजन से रूबरू हुए। उन्होंने आमजन की परिवेदनाओं को गंभीरतापूर्वक सुना एवं संबंधित अधिकारियों को उनकी समस्याओं का समय रहते तत्काल समाधान करने के निर्देश दिए। मंत्री की जनसुनवाई में पानीबिजलीस्वास्थ्यउपनिवेशनसार्वजनिक निर्माण विभाग से जुड़ी परिवेदनाएं प्राप्त हुई।

उपनिवेषन आयुक्त डाॅ. प्रकाष के. गावण्डेअतिरिक्त आयुक्त उपनिवेषन जैसलमेर प्रेम सिंह चारणउपायुक्त उपनिवेषन जगदीष सिंह आषिया .के साथ ही उपनिवेषन विभाग के अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।