विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर। उद्यान विभाग द्वारा राष्ट्रीय बागवानी मिशन अन्तर्गत उद्यानिकी में जल सरक्षण एवं मूल्य संवर्धन का महत्व विषय पर जिला स्तरीय दो दिवसीय सेमीनार का आयेजन दिनांक 27 व 28 फरवरी 2023 कों आत्मा सभागार, कृषि भवन, रामगढ़ रोड़, जैसलमेर में किया जा रहा है।
उपनिदेषक उद्यान डॉ. हीर सिंह राठौड़ ने बताया कि इस सेमीनार में जिले के 100 से अधिक उद्यानिकी एवं कृषि के प्रगतिश्ीाल किसान, आत्मा योजनान्तर्गत पुरूष्कृत किसान एवं नवाचारी किसान भाग लेगे।
उन्होंने बताया कि कृषकों के चयन की जिम्मेदारी सम्बन्धित क्षैत्र के कृषि पर्यवेक्षक उद्यान को दी गई है जो कृषि विस्तार के कार्मिकों से समन्वय कर चयन करेगा। सेमीनार में कृषि विज्ञान केन्द्र, खजूर उत्कृष्टता केन्द्र भोजका, क्षैत्रीय केन्द्र शुष्क अनुसंधान संस्थान जैसलमेर के वैज्ञानिकों व कृषि, उद्यानिकी, आत्मा एवं मिट्टी परिक्षण प्रयोगशाला के अधिकारियों के द्वारा उद्यानिकी फसलों एवं गतिविधियों यथा खजूर, अनार, बैर व सब्जियों की खेती, उद्यानिकी में जल संरक्षण व मूल्य संवर्धन का महत्व, उद्यानिकी फसलों में पोषक तत्व प्रबंधन, उच्च तकनीक आधारित उद्यानिकी के साथ-साथ उद्यानिकी में कीट, रोग एवं सूत्रकृमि प्रबंधन विषयों पर व्याख्यान किया जायेगा। सेमीनार में जिला व खण्ड स्तर के अधिकारी भी अतिथि के रूप में भाग लेगें।