विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर। सुशासन के लिए नवाचार के तहत जैसाण शक्ति (लेडीज फर्स्ट) अभियान के अन्तर्गत अध्यापिका विहीन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों में विद्या सखी कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम में 10 जनवरी को विद्या सखियों का परीक्षण के उपरांत विद्या सखियां विद्यालयों में बालिकाओं के फेसिलेटर के रूप में कार्य कर रही है। जिला कलक्टर टीना डाबी द्वारा एक आदेष जारी कर इस कार्यक्रम के निरीक्षण एवं प्रभारी क्रियान्वयन के लिए 24 अधिकारियों को ड्टूटी लगाई गई है।
जिला कलक्टर डाबी द्वारा जारी आदेषानुसार राउमावि राजमथाई के लिए उपखण्ड अधिकारी भणियाणा ओमप्रकाष, राउमावि बागथल के लिए विकास अधिकारी पं.स. भणियाणा गौतम चौधरी, राउमावि पदमपुरा के लिए तहसीलदार भणियाणा सुनिल विष्नोई तथा राउमावि धायसर के लिए विकास अधिकारी जितेन्द्र सिंह सांधू को लगाया गया है।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार राउमावि कबीर बस्ती के लिए जि.षि.अ.मा. रामनिवास, राउमावि माधोपुरा के लिए मु.जि.षि.अ. नैनाराम जाणी, राउमावि नेडान के लिए नायब तहसीलदार मोहनगढ़ महेन्द्र खत्री तथा राउमावि सुल्ताना के लिए विकास अधिकारी मोहनगढ़ सुखराम विष्नोई को लगाया गया है।
उन्होंने बताया कि राउमावि बाहला के लिए मुख्य ब्लॉक षिक्षा अधिकारी मोहनगढ़ नरेष कुमार, राउमावि मदासर, जालुवाला के लिए विकास अधिकारी नाचना भंवरलाल, राउमावि मदासर के लिए नायब तहसीलदार नोख अषोक कुमार तथा राउमावि बोडाना, टावारीवाला के लिए मुख्य ब्लॉक षिक्षा अधिकारी नाचना विजय कुमार को लगया गया है।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार राउमावि भाड़ली, लखा के लिए तहसीलदार फतेहगढ़ मोहित आसिया, राउमावि मेहरों की ढ़ाणी, कुण्डा के लिए विकास अधिकारी फतेहगढ़ हिमांषु चौधरी, राउमावि सिहडार, कोहरा के लिए मुख्य ब्लॉक षिक्षा अधिकारी फतेहगढ़ तथा राउमावि भादरिया के लिए उपखण्ड अधिकारी पोकरण प्रभजोत सिंह गिल को लगया गया है।
उन्होंने बताया कि राउमावि ओढ़ाणिया, चौक के लिए विकास अधिकारी जैसलमेर किषोर, राउमावि डिडाणिया, छायण के लिए मुख्य ब्लॉक षिक्षा अधिकारी पोकरण आर.पी. मीणा, राउमावि सनवाडा के लिए तहसीलदार पोकरण, तथा राउमावि सोनू, रायमला के लिए नायब तहसीलदार सम तन सिंह को लगाया गया है।
उन्होंने बताया कि राउमावि के लिए रामनिवास बाबल, राउमावि बांधा, सियाम्बर के लिए नायब तहसीलदार सम चुतरसिंह, राउमावि छतांगढ़, नेतसी के लिए मुख्य ब्लॉक षिक्षा अधिकारी सम तथा राउमावि तेजपाला के लिए ब्लॉक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ब्लॉक सम राजेन्द्र पालीवाल को लगया गया है।
उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देषित किया है कि वे 27 फरवरी तक संबंधित विद्यालयों में विजिट कर रिपोर्ट उपनिदेषक महिला अधिकारिता जैसलमेर की ई-मेल आईडी jaisalmer.we@rajasthan.gov.in पर भिजवाना सुनिष्चित करे।