सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं में बैंकर्स समय पर ऋण वितरण कर शत-प्रतिशत उपलब्धि अर्जित करे – जिला कलक्टर

जिला स्तरीय बैंकर्स समीक्षा एवं सलाहकार समिति की

बैठक में दिए बैंकर्स अधिकारियों को निर्देश

राजीविका में स्वयं सहायता समूहों के मिषन मोड में बैंकर्स खाता खोले

विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर। जिला कलक्टर टीना डाबी ने बैंक अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं को गम्भीरता से ले एवं सम्बन्धित विभागों द्वारा गरीबों के उत्थान एवं रोजगार के लिए जो ऋण आवेदन पत्र पेश किए जाते हैउनमें संवेदनशीलता व सकारात्मक रूख रखते हुए समय पर ऋण की स्वीकृति करावे ताकि ऐसे लोगों को रोजगार का अवसर मिले। उन्होंने बैंकर्स अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे ऐसे ऋण आवेदन पत्रों में समय सीमा में पात्र नहीं होने पर निरस्त करावे एवं पात्र होने पर तत्काल ही ऋण स्वीकृति की कार्यवाही करेंइस कार्य को गम्भीरता से ले।

राजीविका में स्वयं सहायता समूहों के बैंकों में मिषन मोड में खोले खाते

जिला कलक्टर ने बैंक अधिकारियो को निर्देष दिए कि वे राजीविका में महिला सहायता समूहों के बैंकों में खाता खोलने के प्रति अपना सकारात्मक रूख अपनाएं एवं जब भी महिलाएं उनके बैंक में आए तब प्राथमिकता में लेते हुए उनके खाते खोले। उन्होंने सभी बैंक अधिकारियों को विषेष हिदायत दी कि वे इस कार्य को मिषन मोड में लेते हुए बैंकों में खाते खोले। साथ ही जिन समूहों के खाते खुल गए हैउनकों क्रेडिट लिंकेज करते हुए ऋण वितरण कराने की भी कार्यवाही करे।

शहरी क्रेडिट कार्ड योजना में ऋण वितरण प्राथमिकता से करे

उन्होंने इन्दिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना की चर्चा करते हुए बैंक अधिकारियों को निर्देष दिए कि जिन बैंकों में इस योजना के तहत नगरीय निकाय द्वारा ऋण आवेदन पत्र प्रस्तुत किए गए हैउनको भी प्राथमिकता से लेते हुए ऋण स्वीकृति की कार्यवाही शीघ्र ही करावे ताकि पात्र एवं जरूरतमंद इस योजना के माध्यम से अपना रोजगार प्रारम्भ कर सके। उन्होंने लीड बैंक अधिकारी को इसकी नियमित रूप बैंकवार मोनिटरिंग करने के निर्देष दिए।

दिव्यांगजनों को समय पर दे ऋण

उन्होंने मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में दिव्यांगजनों को ऋण वितरण के लिए बैकों में प्रस्तुत किए गए आवेदन पत्रों को भी गम्भीरता से लेने पर जोर दिया एवं बैक अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे ऋण आवेदन पत्रों में शीघ्र ही ऋण वितरण की कार्यवाही करे ताकि दिव्यांगजनों को अनुदान योजना का लाभ मिले एवं वे अपना रोजगार प्रारम्भ कर सके।

लक्ष्य के अनुरूप बैकों में खुलवाएं लोगों के खाते

उन्होंने बैंक अधिकारियों को निर्देष दिए कि आकांक्षी जिला के तहत बैकों में खाते खोलने के जो लक्ष्य उन्हें आवंटित किए गए हैउस लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए बैकों में खाता खोलने की कार्यवाही करे। उन्होंने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में भी अधिक से अधिक लोगों का बीमा करने पर जोर दिया।

वार्षिक साख योजना को बढ़ाए

सहायक महाप्रबन्धक रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया जयपुर राजेन्द्र बालोत ने बैक अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे वार्षिक साख योजना में आरबीआई के निर्धारित नॉर्मस के अनुरूप लक्ष्य हासिल करे एवं बैको में लोगों से राषि जमा कराने के लिए जागरूकता अभियान भी चलाए। साथ ही सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं में ऋण वितरण समय पर करावे।

प्रगति की दी जानकारी

लीड बैंक अधिकारी सी.एस.गर्ग ने वार्षिक साख योजना 2022-23 की प्रगति के साथ ही सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं में हासिल की गई प्रगति से अवगत कराया। जिला कलक्टर ने लीड बैंक अधिकारी को निर्देष दिए कि जो बैंकर्स लक्ष्य हासिल करने में पीछे है उन शाखा प्रबन्धकों के लिए उनके नियंत्रण अधिकारियों को पत्र लिखे।

बैठक में मुख्य प्रबन्धक एसबीआई जोधपुर संजय सांधुउपनिदेषक महिला अधिकारिता अषोक कुमार गोयलउपनिदेषक कृषि विस्तार राधेष्याम नारवाल के साथ ही अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारी एवं बैकर्स अधिकारी उपस्थित थे।