जल जीवन मिशन, स्वच्छता मिशन तथा अटल भूजल योजना के संबंध में जिला स्तरीय 11वीं बैठक आयोजित

जल जीवन मिशन के तहत हर घर तक पहुंचे नल कनेक्शन – जिला कलेक्टर

विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर। जिला कलेक्टर टीना डाबी की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जल जीवन मिशन (जेजेएम) के अंतर्गत जिला जल एवं स्वच्छता मिशन तथा अटल भूजल योजना की द्वितीय वर्ष 2022-23 की 11वीं बैठक का आयोजन किया गया।

जिला कलेक्टर टीना डाबी ने जल जीवन मिशन एवं इसके अंतर्गत किए जाने वाले कार्यों की समीक्षा करते हुए जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे लक्ष्यानुरुप प्रगति सुनिष्ति करे। उन्होंने योजनाओं के अंतर्गत हर घर जल पहुंचे यह सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिले के प्रत्येक ब्लॉक में स्थित आंगनबाड़ी केंद्रों व सरकारी भवनों तक पेयजल आपूर्ति करवाने का कार्य प्राथमिकता से  किया जाए।

इस दौरान जिला कलक्टर ने जल जीवन मिशन के तहत वर्तमान में स्वीकृत/प्रगतिरत कार्यों तथा एफएचटीसी की प्रगति के संबंध में चर्चा करते हुए स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्रों, ग्राम पंचायत भवनों व स्वास्थ्य केंद्रों में नल द्वारा जल संबंध उपलब्ध करवाने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

अधीक्षण अभियंता जलदाय जेराराम ने पूर्व में हुई बैठक की अनुपालना का विस्तृत विवरण प्रस्तुत करते हुए मेजर और माईनर पेयजल परियोजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की मंशानुरूप और जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर नल कनेक्शन पहुंचाने के लिए जलदाय विभाग पूरा प्रयास कर रहा है वहीं उन्होंने बताया कि अब तक 189 बेसलाइन हाउसहोल्ड सर्वे भी कराए जा चुके हैं।

इस दौरान उन्होंने बताया कि 737 नल कनेक्शन  तथा 237 आंगनवाडी केन्द्रों पर नल कनेक्षन दिए जा चुके है। वहीं 183 ग्राम पंचायत तथा 82 हेल्थ सेन्टर पर भी नल कनेक्शन दिए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि अब तक 12768 घरों में जल कनेक्शन जारी कर दिया गया है।

बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद दाताराम, अधीक्षण अभियंता जलदाय जेराराम, उपनिदेषक कृषि विस्तार केन्द्र राधेष्याम नारवाल, उप चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.पी. गर्ग के साथ ही सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।