जिले में महंगाई राहत कैम्प में लाभार्थियों को 3,979 मुख्यमंत्री गारण्टी कार्ड सौंपे

विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की पहल पर आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए आयोजित किए जा रहे महंगाई राहत कैंपों को लेकर में भारी उत्साह है। इसी क्रम में रविवार को जिले में 3,979  लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारण्टी कार्ड सौंपे गए।

जिला कलक्टर टीना डाबी ने बताया कि जिले में रविवार को शाम तक 18 महंगाई राहत केम्प के तहत 3 हजार 979 मुख्यमंत्री गारण्टी कार्ड सौंपे गएजिसमें इन्दिरा गांधी गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना के तहत 466, मुख्यमंत्री निःषुल्क घरेलू बिजली योजना के तहत 437, मुख्यमंत्री निःषुल्क कृषि बिजली योजना के तहत 15, मुख्यमंत्री निःषुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट के तहत 452, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना के तहत 539, इन्दिरा गांधी षहरी रोजगार गारण्टी योजना के तहत 7, सामाजिक सुरक्षा पेंषन योजना के तहत 178, कामधेनू बीमा योजना के तहत 677, चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 604 एवं चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना के तहत 604 मुख्यमंत्री गारण्टी कार्ड प्रदान किए गए।