जैसलमेर शहर की कच्ची पुलिस लाईन कच्ची में हटेंगे अतिक्रमण,

नगर परिषद ने दी सख्त चेतावनी – 7 दिन में हटाएं अतिक्रमण,  वरना 18 मार्च को कर दिए जाएंगे ध्वस्त

Demo Image

विनय एक्सप्रेस समाचार,जैसलमेर। नगर परिषद् ने अतिक्रमणों के खिलाफ मुहिम को तेज करते हुए सख्त कार्यवाही करने की चेतावनी दी है और साफ-साफ कहा है कि अब अतिक्रमणों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

नगर परिषद् के आयुक्त फतेहसिंह मीणा ने बताया कि जैसलमेर शहरी क्षेत्र अन्तर्गत पुलिस लाईन कच्ची बस्ती में व्यापक पैमाने पर हुए अतिक्रमणों को लेकर नोटिस जारी किया गया है। इसमें बताया गया है कि  नगर परिषद् जैसलमेर के मालिकाना हक की भूमि में स्वीकृत प्लान में पुलिस लाईन कच्ची बस्ती में सड़क, पार्क व रिजर्व भूमि पर लोगों ने अतिक्रमण और अवैध निर्माण कर रखे हैं।

इसे लेकर नगर परिषद ने चेतावनी दी है कि जिन लोगों ने अतिक्रमण/अवैध निर्माण किया है, वे 7 दिन के अन्दर हर हाल में अतिक्रमण/अवैध निर्माण हटा लें। यह स्पष्ट कर दिया गया है कि 16 मार्च तक अवैध निर्माण/अतिक्रमण नहीं हटाए जाने की स्थिति में नगर परिषद द्वारा प्रशासन एवं पुलिस के सहयोग से 18 मार्च, गुरुवार को इन सभी को ध्वस्त कर दिया जाएगा और अतिक्रमणों से क्षेत्र को मुक्त करा दिया जाएगा।

आयुक्त ने कहा कि प्रशासनिक स्तर से अतिक्रमण हटवाये जाने की प्रक्रिया के दौरान होने वाले समस्त प्रकार के आर्थिक नुकसान, टूट-फूट, जनहानि, दुर्घटना आदि के लिए अवैध निर्माणकर्ता व अतिक्रमणकारी स्वयं उत्तरदायी होंगे।

यह भी साफ किया गया है कि अतिक्रमण हटवाने के दौरान किसी भी प्रकार की लोक शान्ति विक्षुब्ध होने, राज्य कार्य में बाधा उत्पन्न करने व लोक शांति व कानून व्यवस्था की स्थिति बिगाड़ने के लिए सम्बन्धित दोषियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।