जिला कलेक्टर के निर्देशों की पालना में जिला अस्पताल मे 40 बैड का कोविड डेडीकेटेड वार्ड चालू – कोरोना मरीजों के उपचार की समुचित व्यवस्था

विनय एक्सप्रेस समाचार,जैसलमेर। कोविड-19 की दूसरी लहर की गंभीर स्थिति में कोरोना के बढ़ते मरीजों को देखते हुए जिला कलेक्टर आशीष मोदी के निर्देशों की पालना में श्री जवाहिर चिकित्सालय में 40 बेड के कोविड डेडीकेटेड वार्ड का संचालन चालू कर दिया गया है एवं कोरोना पॉजिटिव मरीजों के उपचार की समुचित व्यवस्था की जा रही है।

मरीजों को ऑक्सीजन की सुविधा बेड पर

प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ जेआर पंवार ने बताया कि पूर्व में संचालित सर्जिकल ऑर्थाेपेडिक को ट्रॉमा सेंटर में स्थानांतरित कर इन वार्डों में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के उपचार के लिए 40 बेड की व्यवस्था की जाकर कोविड डेडीकेटेड वार्ड के रूप में संचालन प्रारंभ कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि जिला कलेक्टर द्वारा भी इसमें बैड के साथ ऑक्सीजन एवं अन्य सुविधाएं जो मरीजों को उपलब्ध कराई जाएंगी उसका सोमवार को निरीक्षण किया गया एवं व्यवस्थाएं देखी।

 प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर पवार ने बताया कि पूर्व में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के 25 बैड की व्यवस्था का कोरोना डेडीकेटेड वार्ड चल रहा था इसके अतिरिक्त 40 बेड की सुविधा का कोरोना मरीजों के उपचार के लिए डेडीकेटेड वार्ड का संचालन चालू कर दिया गया। उन्होंने बताया कि डेडीकेटेड वार्ड के संचालन से जहां कोरोना पॉजिटिव मरीजों को समुचित उपचार की सुविधा मिलेगी वही इसके प्रसार पर नियंत्रण भी रहेगा।

मरीजों के लिए निशुल्क भोजन की व्यवस्था

उन्होंने बताया कि कोरोना डेडीकेटेड वार्ड में भर्ती मरीजों के लिए इंदिरा रसोई योजना से भोजन की निशुल्क व्यवस्था है वहीं उनके चाय पानी का भी पुख्ता प्रबंध है।

उल्लेखनीय है कि जिला कलेक्टर द्वारा 17 अप्रैल को श्री जवाहर चिकित्सालय का भ्रमण इस डेडीकेटेड वार्ड के संचालन के निर्देश दिए गए थेउसकी पालना में चिकित्सालय प्रबंधन द्वारा कोरोना पॉजिटिव मरीजों के उपचार के लिए इस वार्ड का संचालन शुरू किया। इसके संचालन से कोरोना पॉजिटिव मरीजों को उपचार की स्थानीय स्तर पर समुचित व्यवस्था मिलेगी।