वार्ड पार्षद मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में पंजीकरण करवाने व कोविड-19 की गाईडलाईन पालना में पूरा सहयोग दे, जन चेतना जगाएं – जिला कलक्टर

मानव स्वास्थ्य से जुड़ी योजना अनूठी पहलसभी करें सहयोग-सभापति

विनय एक्सप्रेस समाचार,जैसलमेर। जिला कलक्टर आशीष मोदी ने मुख्यमंत्री द्वारा मानव स्वास्थ्य से जुड़ी अद्भूत एवं अनूठी चालू की गई योजना ‘‘मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना‘‘ की विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि पार्षदगण इस महती योजना में सहयोग देकर सभी वर्ग के पात्र लोगों का 30 अप्रेल तक अधिक से अधिक पंजीकरण कराये ताकि ऐसे लोगों का 50 हजार से 5 लाख रुपये तक तक निःशुल्क स्वास्थ्य का बीमा कवरेज मिल सके। उन्होंने कहा कि इस योजना में हर वर्ग को शामिल किया गया हैं एवं पार्षदगण को इसमें अपनी पूरी रूचि दिखाकर ई-मित्र के माध्यम से लोगों का पंजीकरण करवाना हैं।

जिला कलक्टर मंगलवार को डीआरडीए सभागार में आयोजित पार्षदगणों की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। बैठक में नगर परिषद सभापति हरिवल्लभ कल्लाकोविड जिला प्रभारी एवं सचिव नगर विकास न्यास अनुराग भार्गवउपखण्ड अधिकारी रमेश सिरवीआयुक्त नगर परिषद शशिकांत शर्मा के साथ ही पार्षदगण उपस्थित थे।

हर वर्ग का करवाना है योजना में पंजीकरण

जिला कलक्टर ने बताया कि इसमें खाद्य सुरक्षा योजना से जुड़े लोगों का पंजीकरण अपने आप होगा वहीं लघु एवं सीमांत किसानों को बिना शुल्क के ई-मित्र पर जाकर पंजीकरण करवाना होगा। उन्होंने बताया कि इस योजना में मध्यम एवं उच्च वर्ग के साथ ही अन्य वर्ग के सभीलोगों को भी शामिल किया गया हैं। इसलिए ऐसे लोगों को मात्र 850 रुपये प्रतिवर्ष  बीमा राशि के रूप में ई-मित्र पर पंजीकरण करवाने पर जमा करवानी होगी। उन्होंने बताया कि ऐसे पंजीकृत लोगों को 50 हजार रुपये से 5 लाख रुपये तक के निःशुल्क स्वास्थ्य उपचार का बीमा कवरेज मिलेेगाजो बहुत बड़ी बात हैं। उन्होंने बताया कि इस योजना में लगभग 1556 बिमारियों को कवर किया गया हैं।

वार्ड पार्षद की रहेगी अहम भूमिकादे सहयोग

जिला कलक्टर ने कहा कि वार्ड पार्षद वार्ड के मौजिज व्यक्ति हैं एवं वे वार्ड के लोगों से जुड़े हुए हैंइसलिए वे अपनी अहम भूमिका निभाते हुए वार्ड के सभी लोगों का ई-मित्र के माध्यम से 30 अप्रेल तक पंजीकरण करावें ताकि उन्हे 1 मई से ही इस योजना का लाभ मिल सके। उन्होंने यह भी सन्देश दिया कि जब कोई गरीब या अन्य व्यक्ति इस योजना में पंजीकृत होने के बाद गम्भीर बीमारी का निःशुल्क उपचार प्राप्त करेगा तो वह परिवार सदैव ऐसे पार्षदों को याद करेगाजिन्होंने परिवार का इस योजना में पंजीकरण करवाया हैं।

कोविड गाईड लाइन की पालना में दे आहुति

जिला कलक्टर ने इस मौके पर कोविड-19 की दूसरी लहर की गम्भीरता एवं खतनाक स्थिति को देखते हुए वार्ड पार्षदों से आह्वान किया कि वे कोरोना जैसे संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए राज्य सरकार द्वारा कोविड के सम्बन्ध में जो गाईडलाईन जारी की गई हैं एवं जन अनुशासन पखवाड़ा चलाया जा रहा हैंउसमें भी लोगों को प्रेरित करने में सहयोग करें एवं लोगों को बताए कि वे घर से बिना मास्क पहनें बाहर नहीं निकलेसामाजिक दूरी की पालना करेंबिना कार्य के किसी भी सूरत में घर से बाहर नहीं जाए।  उन्होंने पार्षदों को कहा कि वे लोगों को यह भी बताए कि वे कोरोना का टीका अवश्य ही लगावंे।

कोरोना बचाव में पार्षदगण निभाएं अहम भूमिका

जिला कलक्टर ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशों की पालना में जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा कोरोना गाईडलाईन की पालना सख्ताई से करवाई जा रही हैं। उन्होंने पार्षदों से आह्वान किया कि वे मानव जीवन की सुरक्षा के इस मुहिम में अपनी आहुति दे एवं लोागों को कोरोना बचाव के उपाय अपनाने के लिए सीख दे।

मानव स्वास्थ्य से जुड़ी यह अनूठी योजनाअधिक से अधिक करवाएं पंजीकरण

नगर परिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला ने मुख्यमंत्री महोदय द्वारा मानव स्वास्थ्य के लिए मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना चालू की गई हैंजो बहुत ही अनूठी योजना हैं। उन्होंने नगर के सभी वार्ड पार्षदों से अपील की कि वे इस योजना का अधिक से अधिक अपने-अपने वार्ड क्षेत्र में प्रचार करें एवं इस योजना के बारें में पूरी जानकारी दें तथा सभी पात्र लोगों का 30 अप्रेल तक ई-मित्र के माध्यम से पंजीकरण करवाना सुनिश्चित करे। उन्होंने बताया कि उनके परिवार के 4 सदस्यों के लिए 45 हजार में 10 लाख रुपये तक के स्वास्थ्य का बीमा कवरेज किया गया हैं एवं सरकार केवल 850 रुपये में सभी वर्गों का वार्षिक बीमा राशि से 5 लाख रुपये तक का बीमा कवरेज किया जा रहा हैंजो कितनी बड़ी बात हैं और यह राशि हर व्यक्ति वहन कर सकता हैं।

बैठक के दौरान पार्षदगणों ने भी जिला प्रशासन को विश्वास दिलाया कि वे इस महत्वकांक्षी योजना में पूरा सहयोग प्रदान करेगे। उन्होंने कोरोना जैसी महामारी के रोकथाम के लिए भी पूरा सहयोग देने एवं वार्ड के लोगों को कोविड गाईडलाईन की पालना करने के लिए प्रेरित करेगें।

इस मौके पर जिला कलक्टर ने पार्षदों को मुख्यमंत्री द्वारा मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के सम्बन्ध में भेजे गए पत्र को प्रदान किया।