विनय एक्सप्रेस समाचार,जैसलमेर। जिला कलेक्टर आशीष मोदी के निर्देशों की पालना में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत जिले में विशेष पंजीयन शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन पंजीयन शिविरों में आईईसी गतिविधियों, परिवहन और अन्य आवष्यक व्यवस्थाओं, रजिस्ट्रेशन एवं मोबिलाइजेशन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों को जिला स्वास्थ्य समिति जैसलमेर (डी.एच. एस.) के माध्यम से प्रोत्साहित किया जाएगा।
आईईसी गतिविधियां
जिला कलेक्टर मोदी ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी योजना की आईईसी गतिविधियों के माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार करेंगे। जिससे अधिकतम लाभार्थी इस योजना से लाभान्वित हो सकें।
कार्मिकों को प्रोत्साहन राषि
उन्होंने बताया कि योजना अंतर्गत लाभार्थियों के रजिस्ट्रेशन के कार्य में मोबिलाइजेशन के कार्य में विशेष सहयोग देने वाले जिले के 50 कार्मिकों को प्रोत्साहन राशि एवं प्रशस्ति पत्र दिया जाना है। इस संबंध में सभी उपखंड अधिकारी अपने उपखंड में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 25-25 कार्मिकों की सूची एवं उनके कार्यों को अंकित करते हुए प्रभारी अधिकारी सामान्य अनुभाग कलेक्ट्रेट जैसलमेर को भिजवा ना सुनिश्चित करेंगे।
ग्राम पंचायत एवं शहरी वार्डों में पंजीयन के लिए प्रोत्साहन
उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में जिन ग्राम पंचायतों द्वारा इस योजना के अंतर्गत पंजीकरण लक्ष्य के 50 प्रतिषत से अधिक का लक्ष्य प्राप्त किया जाएगा, उन ग्राम पंचायतों को होने वाले पंजीयन के अनुपात में संचालन, परिवहन एवं आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इस संबंध में संबंधित विकास अधिकारी इसके पश्चात सहायक निदेशक लोक सेवाएं को भिजवाना सुनिश्चित करेंगे।
इसी प्रकार शहरी क्षेत्रों मैं जिन वार्डों में इस योजना के अंतर्गत पंजीकरण लक्ष्य के 50 प्रतिषत से अधिक का लक्ष्य प्राप्त किया जाएगा। उन वार्डों को होने वाले पंजीयन के अनुपात में संचालन, परिवहन एवं आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इस संबंध में आयुक्त/अधिशासी अधिकारी इसके प्रस्ताव सहायक निदेशक लोक सेवाएं को भेजना सुनिश्चित करेंगे।
ई–मित्र केन्द्रों को प्रोत्साहन राषि
जिला कलेक्टर मोदी ने बताया कि उन ई-मित्र केंद्रों को 5 रुपये प्रति परिवार प्रोत्साहन राशि दी जाएगी, जो अपने क्षेत्र में विशेष प्रयास कर रजिस्ट्रेशन का कार्य 80 प्रतिषत से अधिक पूरा करवाएंगे।