जैसलमेर शहरी क्षेत्र में 30 अप्रेल तक चलेंगे मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के केम्प,

आयुक्त ने जारी किया आदेशलगाये प्रभारी,

वार्ड पार्षद भी रहेंगे केम्प के दौरान उपस्थितलोगों को पंजीकरण के लिए करेंगे प्रेरित

विनय एक्सप्रेस समाचार,जैसलमेर। आयुक्त नगर परिषद शशिकान्त शर्मा ने बताया कि जैसलमेर शहरी क्षेत्र के सभी वार्डों में23 अप्रेल से लेकर 30 अप्रेल तक मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में लोगों के पंजीकरण के लिए केम्प लगेंगे। उन्होंने इस कार्य के निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण के लिए अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी सवाई सिंह उज्जवल को प्रभारी अधिकारी लगायावहीं केम्पवार प्रभारी भी लगाए है।

आयुक्त ने केम्प प्रभारियों को निर्देशित किया कि वे केम्पस्थल पर प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक उपस्थित रहकर अधिक से अधिक लोंगो का इस योजना में पंजीकरण करायेंगे वहीं संबंधित वार्ड में लगने वाले केम्प के लिए संबंधित पार्षद एवं वार्ड के प्रतिष्ठित व्यक्तियों से सम्पर्क कर अधिक से अधिक लोगों को प्रेरित कर उनका पंजीकरण करवाना सुनिश्चित करेंगे। इस कार्य के लिए संबंधित वार्ड प्रभारियों की जिम्मेदारी होगी।

संलग्नः केम्पवार आदेश