जिला कलक्टर आशीष मोदी के निर्देश पर जैसलमेर नगर परिषद की पहल, कोरोना संक्रमित शवों के लिए एम्बुलेंस की व्यवस्था, दाह संस्कार के लिए विशेष टीम गठित

विनय एक्सप्रेस समाचार,जैसलमेर। जिला कलक्टर आशीष मोदी के निर्देश पर जैसलमेर नगर परिषद द्वारा कोरोना संक्रमित शवों की अंतिम यात्रा के लिए निःशुल्क एम्बुलेंस की व्यवस्था की गई है।

नगर परिषद के आयुक्त शशिकान्त शर्मा ने बताया कि एम्बुलेंस सुविधा के लिए मोबाईल नम्बर – 9414554265 पर कभी भी कॉल कर सूचित किया जा सकता है।

उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के मद्देनज़र कोरोना से संक्रमित मृत व्यक्तियों की बॉडी पैक करने तथा दाह संस्कार के कार्य के लिए नगर परिषद द्वारा विशेष टीम का गठन किया गया है।

दो जनों को आरोप पत्र जारी, एक को कारण बताओ नोटिस

नगर परिषद आयुक्त शशिकान्त शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मृत्यु होने की सूचना प्राप्त होने पर शव के दाह संस्कार में विलम्ब के लिए जिम्मेदार नगर परिषद के कार्यवाहक सफाई जमादार श्यामलाल एवं सुखाराम को 17 सीसीए के अन्तर्गत आरोप पत्र जारी किए गए तथा कार्यवाहक स्वच्छता निरीक्षक चुनाराम चौधरी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।