विनय एक्सप्रेस समाचार,जैसलमेर। मुख्यमंत्री चिंरजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के अन्तर्गत जैसलमेर जिले में इन दिनों व्यापक पैमाने पर पंजीकरण की गतिविधियां जारी हैं। अधिक से अधिक पंजीकरण सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों एवं कार्मिकों द्वारा निरन्तर भरसक प्रयासों को रफ्तार दी जा रही है।
जिला कलक्टर आशीष मोदी के निर्देश पर प्रशासनिक और विभागीय अधिकारियों द्वारा जिले में इस योजना के अन्तर्गत संचालित गतिविधियों का व्यापक स्तर पर निरीक्षण व पर्यवेक्षण किया जा रहा है।
जैसलमेर तहसीलदार पुष्पेन्द्र पांचल ने रविवार को जैसलमेर तहसील क्षेत्र के रूपसी, छत्रेल, कुछड़ी, पूनमनगर, खुईयाला आदि में में औचक निरीक्षण किया और मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के अन्तर्गत संचालित पंजीकरण गतिविधियों का निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
आकस्मिक निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत रूपसी सरपंच स्वरूपसिंह भाटी एवं ई-मित्र संचालक उपस्थित मिले जबकि ग्राम पंचायत खुईयाला में सरपंच मनोज सोलंकी एवं कुछड़ी में सरपंच प्रतिनिधि कमलराम मेघवाल, पटवारी जालम सिंह एवं भू-अभिलेख निरीक्षक पठान खां से अब तक की प्रगति की जानकारी ली।
तहसीलदार पुष्पेन्द्र पांचल ने इस दौरान ग्रामीणों को इस योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी और कहा कि मुख्यमंत्री चिंरजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के अन्तर्गत सामान्य ग्रामीणों-किसानों को 850 रुपये का बीमा करवाने पर 5 लाख तक के ईलाज की सुविधा प्राप्त होगी।
उन्होंने बताया कि लघु व सीमान्त किसानों को रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता नहीं है। इस दौरान तहसीलदार ने इस योजना के बारे में ई-मित्र संचालकों एवं सरपंचों को भी आवश्यक निर्देश दिये और अधिकाधिक ग्रामीणों को इस योजना से जोड़ने के लिए पंजीकरण किए जाने की अपील की।
तहसीलदार पांचल ने सभी पंजीकरण केन्द्रों पर कोविड से बचाव व रोकथाम से संबंधित गाईड लाईन का पूरा-पूरा पालन करते हुए कार्य संपादन के निर्देश दिए।