ऑक्सीजन का स्तर बढाने के लिए प्रोनिंग विधा का व्यापक प्रचार-प्रसार करें   जिला कलक्टर आशीष मोदी ने चिकित्सा विभागीय अधिकारियों को दिए निर्देश

 विनय एक्सप्रेस समाचार,जैसलमेर। कोविड-19 के मरीजों में ऑक्सीजन का स्तर बढ़ाने के लिए प्रोनिंग की प्रक्रिया के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए व्यापक निर्देश जारी किए हैं।

जिला कलक्टर ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभागीय निर्देशों का हवाला देते हुए कहा कि इस विधा के बारे में व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए जरूरी प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि प्रोनिंग विधा का प्रयोग कोविड -19 के मरीजों में ऑक्सीजन के स्तर में सुधार के लिए किया जाता है। यदि मरीजों को श्वांस लेने में दिक्कत हो तो वे प्रोनिंग कर सकते हैं।  चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभागीय निर्देशों के अनुसार प्रोनिंग कोविड-19 के होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों से लेकर आईसीयू में भर्ती मरीजों तक में ऑक्सीजन का स्तर बढ़ाने में काफी मददगार रही है।

जिला कलक्टर ने एसएमएस मेडिकल कॉलेज के एक्सपर्ट् ग्रुप द्वारा प्रोनिंग की सही प्रक्रिया के बारे में जारी जानकारी साझा करते हुए कहा कि आवश्यकता पड़ने पर इसका प्रयोग किया जा सकता है।

उन्होंने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अस्पतालों तथा चिकित्सा स्टाफ के माध्यम से इस प्रक्रिया का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करें।