जिले में उपखण्ड एवं ग्राम पंचायत स्तर पर डोर टू डोर सर्वे एवं चिकित्सा किट वितरण की प्रभावी मोनिटरिंग के लिए प्रभारी एवं सहप्रभारी अधिकारी नियुक्त

विनय एक्सप्रेस समाचार,जैसलमेर। जिला कलक्टर आषीष मोदी ने एक आदेष जारी कर कोरोना वायरस से बचाव एवं राज कार्यों में अन्तर विभागीय समन्वय स्थापित करने के लिए गठित उपखण्ड स्तर एवं ग्राम पंचायत स्तर पर कोर ग्रुप के माध्यम से घर-घर जाकर डोर टू डोर सर्वे कर लक्षणग्रस्त व्यक्तियों को एएनएम के माध्यम से चिकित्सा किट देने के सम्बन्ध में प्रभारी एवं सहप्रभारी नियुक्त किए हैं।

जिला कलक्टर द्वारा जारी आदेष के अनुसार मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद नारायणसिंह चारण को सम्पूर्ण जिले के लिए प्रभारी अधिकारी लगाया गया हैं। इनके मोबाईलन नम्बर 9828213469 हैं। इसी प्रकार नगर परिषद के आयुक्त शषिकांत शर्मा को सम्पूर्ण शहरी क्षेत्र (जैसलमेर/पोकरण) के लिए सहप्रभारी लगाया हैं। इनके मोबाईल नम्बर 9829519994 हैं। तथा अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी  डाॅ. अर्चना व्यास को सम्पूर्ण ग्रामीण क्षेत्र के लिए सहप्रभारी लगाया हैं। इनके मोबाईल नम्बर 9413956821 हैं।

आदेष के अनुसार प्रभारी अधिकारी कोरोना वायरस से बचाव एवं राहत कार्यों में अंतर विभागीय समन्वय स्थापित करने के लिए गठित उपखण्ड एवं  ग्राम पंचायत स्तर पर कोर ग्रुप के माध्यम से घर-घर जाकर डोर टू डोर सर्वे कर लक्षण ग्रस्त व्यक्तियों को एएनएम के माध्यम से चिकित्सा किट देने के सम्बन्ध में समस्त उतरदायित्वों का निर्वहन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करेगें।