जैसलमेर में कोरोना जागरुकता रैली ने दिया कोरोना से बचाव एवं रोकथाम का संदेश

विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेरlजिला कलक्टर आशीष मोदी के निर्देश पर जैसलमेर नगर परिषद की ओर से गोल्डन सिटी सीएलएफ के सहयोग से शुक्रवार शाम शहर में कोरोना से बचाव एवं रोकथाम के लिए जागरुकता रैली निकाली गई और रास्ते भर क्षेत्रवासियों को कोरोना से बचने के लिए घर में सुरक्षित रहने तथा गाईड़लाईन का पालना करने का आह्वान किया गया। गोपा चौक पर खुशहाल जिन्दगी व कोरोना बचाव का संदेश देने वाली आकर्षक रंगोली बनाई गई।

गोपा चौक पर आयोजित कार्यक्रम में नगर परिषद के सभापति हरिवल्लभ कल्ला ने हरी झण्डी दिखाकर कोरोना जागरुकता रैली को रवाना किया। इस दौरान हरिवल्लभ कल्ला, आयुक्त शशिकान्त शर्मा ने कोरोना की दूसरी लहर को पहले की अपेक्षा घातक बताते हुए घरों में रहने, सुरक्षा व बचाव के सारे उपायों को गंभीरता से अपनाने, गाईड लाईन का पूरा-पूरा पालन करने की अपील की और कहा कि घबराएं नहीं, सभी इस दिशा में जागरुक रहें तथा अन्य सभी को भी जागरुक करें। रास्ते भर व्यापारियों, ठेला वालों व राहगीरों को नो मास्क नो एन्ट्री तथा कोरोना जागरुकता पेम्पलेट्स का वितरण किया गया। रैली में गोल्डन सिटी सीएलएफ की अध्यक्ष किरण देवी तथा विनीता जैन एवं अन्य पदाधिकारी शामिल थे।

रैली गोपा चौक से रवाना होकर मुख्य बाजार होते हुए गड़सीसर चौराहा पहुंच कर सम्पन्न हुई। रैली में शहरी आजीविका मिशन से संबंधित महिलाओं व नागरिकों ने हिस्सा लिया।