जैसलमेर विधायक ने युवा वर्गों के टीकाकरण के लिए विधायक मद से 2 करोड़ रुपये की अनुशंषा

विनय एक्सप्रेस समाचार,जैसलमेर। जैसलमेर विधायक रूपाराम धनदे ने जिले में कोरोना की दूसरी लहर में उत्पन्न स्थिति को देखते हुए जैसलमेर विधानसभा क्षेत्र के 18 से 45 वर्ष तक आयु वर्ग के सभी युवाओं के वैक्सीनेशन के लिए विधायक मद से 2 करोड़ रुपये राशि की स्वीकृति की अनुशंषा की।

विधायक धनदे ने कोविड-19 की वर्तमान स्थिति को देखते हुए 18 से 45 आयु वर्ग के व्यक्तियों को कोरोना से बचाने के लिए वैक्सीन पर होने वाले खर्च के लिए अपने विधायक स्थानी क्षेत्र विकास योजना अन्तर्गत 2 करोड़ रुपये स्वीकृत किये जाने की अनुशंषा की।

उन्होंने कहा कि युवाओं के वैक्सीनेशन के लिए और राशि की जरूरत पड़ेगी तो और राशि स्वीकृत कर दी जायेगी। उल्लेखनीय हैं कि विधायक धनदे द्वारा पूर्व में भी विधायक मद से कोविड प्रबन्धन एवं अन्य व्यवस्थाओं के लिए 1 करोड़ 11 लाख रुपये की राशि की अनुशंषा की गई थी। इस प्रकार विधायक मद से कुल 3 करोड़ 11 लाख रुपये की विधायक मद से जन हित में यह अनुशंषा की गई।

विधायक ने जिले के दानदाताओं, भामाशाहों, समाजसेवियों, विभिन्न सामाजिक संगठनों से भी आह्वान किया कि वे युवाओं के वैक्सीन के लिए आर्थिक सहयोग करावें। ताकि हम इस पुनीत कार्य में युवाओं का शत्-प्रतिशत वैक्सीनेशन करवा सकेे।