सांकडा (जैसलमेर) गाँव की बहू प्रियंका कंवर ने हासिल की MBBS  की डिग्री, क्षेत्र में ख़ुशी की लहर

विनय एक्सप्रेस समाचार,जैसलमेर। प्रियंका कंवर ने महिला शिक्षा में जैसलमेर कि नारी शक्ति की शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ती भूमिका को 1 क़दम और मज़बूत कर करते हुए MBBS की पढ़ाई पूरी कर डॉक्टर बनने का सपना साकार किया।

डॉक्टर प्रियंका ने बताया कि माता पिता (जैतसिंह पडिहारXEN) की प्रेरणा से तथा ईश्वर के आर्शीवाद से उसने पश्चिमी राजस्थान की महिलाओं की लिए कठिन समझे जाने वाली चिकित्सा  पेशे ही में जाने की ठानी तथा शादी के बाद पति एवं ससुराल वालों का भी पिछले चार साल से सकारात्मक सहयोग मिला उसी का ही परिणाम रहा ।

जहाँ एक और माँ बाप के सपनों को पूरा किया वहींडॉक्टर बनकर ससुराल वालों का नाम भी रोशन किया।ससुर शिक्षाविद गिरधरसिंह राठौड Rtd PETने भी ईश्वर का शुक्रिया अदा किया।

ग़ौरतलब है कि प्रियंका जैसलमेर जिला हेडक्वार्टर से ही लगभग 90 किलोमीटर की दूरी पर स्थित सांकडा  गांव की बहु हैं इनके पति देरावरसिंह राठौड़ भी बैंक ,शिक्षक ,असिस्टेंट कमांडेंट ,आदि में चयन पश्चात वर्तमान में राजस्थान प्रशासनिक सेवा मे चयन उपरांत लेखा अधिकारी के रूप में कार्यरत है प्रियंका कि यह उपलब्धियां निश्चित तौर पे ही ज़िले में बेटियों की शिक्षा को लेकर की नई अलख जगाएगा।

 प्रियंका ख़ुद भी क्षेत्र की नारी शक्ति को आगे बढ़ाने एवं उनकी मदद करने की इच्छुक है ताकि क्षेत्र का सर्वांगीण विकास हो