108 एम्बुलेंसों की सौगात : जैसलमेर विधायक रूपाराम ने हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

सीएचसी रामगढ एवं मोहनगढ को मिली नई बीएलएस

विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी.एल.बुनकर ने बताया कि राज्य स्तर से जैसलमेर जिले के रामगढ एवं मोहनगढ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों को नई बीएलएस 108 एम्बुलेेन्सों की सौगात मिली है।

सीएमएचओ कार्यालय स्वास्थ्य भवन परिसर से मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों रामगढ एवं मोहनगढ के लिए प्राप्त बीएलएस 108 एम्बुलेंसों को जैसलमेर विधायक रूपाराम, उप जिला प्रमुख डॉ बी. के. बारूपाल, सदस्य राज्य महिला आयोग अंजना मेघवाल व समाजसेवी छोटू कंधारी द्वारा हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना किया गया।

जैसलमेर विधायक ने बताया कि दो नई बीएलएस 108 एम्बुलेंसो के संचालन से आपातकालीन स्थितियों में संबंधित क्षैत्र के मरीजों को चिकित्सा संस्थानों तक निःषुल्क परिवहन सेवा का लाभ मिलेगा।

इस अवसर पर, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (स्वास्थ्य ) डॉ.एम. डी. सोनी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, एनएचएम अजय सिंह कडवासरा, 108 जिला नोडल अधिकारी दीपक बिस्सा , स्वास्थ्य भवन में कार्यरत समस्त चिकित्सा विभागीय कार्मिक तथा एएनएम प्रषिक्षण केन्द्र की प्रषिक्षणार्थी एएनएम उपस्थित थी।