मरु महोत्सव तैयारियों की समीक्षा बैठक में जिला कलक्टर आशीष मोदी ने दिए निर्देश

आशातीत सफल एवं यादगार बनाएं मरु महोत्सव – मोदी

आशीष मोदी : जिला कलेक्टर- जैसलमेर

विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर। आगामी 24 फरवरी से जैसलमेर में जिला प्रशासन तथा पर्यटन विभाग के तत्वावधान में आयोजित हो रहे मरु महोत्सव की तैयारियों की समीक्षा के लिए रविवार को जैसलमेर जिला कलक्ट्री सभा कक्ष में जिला कलक्टर आशीष मोदी की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक हुई। इसमें तमाम गतिविधियों की बिन्दुवार समीक्षा करते हुए सभी संबंधिताें को व्यापक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।

बैठक में जिला कलक्टर मोदी ने सभी व्यवस्थाओं को समय पर पूर्ण करने के लिए निर्देश दिए और कहा कि सभी प्रभारीगण परस्पर समन्वय एवं सहयोग के साथ सभी आयोजनों को बेहतर बनाएं।

बैठक में नगर परिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला सहित आयेाजनों से संबंधित पदाधिकारी, प्रतिनिधि एवं जिलाधिकारीगण उपस्थित थे।

जिला कलक्टर ने सभी आयोजन स्थलों पर पेयजल, चिकित्सा, बिजली आदि प्रबन्ध अच्छी तरह सुनिश्चित करने, समस्त स्थलों पर स्वच्छता के प्रति विशेष जागरुकता बरतने, सम एवं ख्ुाहड़ी आदि स्थलों पर सुविधालयों की पर्याप्त व्यवस्था तथा महोत्सव के दौरान होने वाले सभी कार्यक्रमों के लिए सुव्यवस्थित प्रबन्धन कौशल के निर्देश दिए।

उन्होंने सभी प्रकार की गतिविधियों के लिए नियुक्त प्रभारियों से कहा कि वे अपने दायित्वों से संबंधित कार्यों के प्रति पूर्ण गंभीरता बरतें और यह सुनिश्चित करें कि आयोजन की हरेक गतिविधि आशातीत सफलता के साथ यादगार स्वरूप प्राप्त करे। इसमें मरु महोत्सव आयोजन से संबंधित गतिविधियों को लेकर आए सुझावों पर भी चर्चा की गई।