जम्बूरी वीडियो गीत को स्टेट चीफ कमिश्नर निरंजन आर्य ने लॉन्च किया

एक सप्ताह में समस्त बकाया कार्य पूर्ण करें- निरंजन आर्य

विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। 18वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जम्बूरी दिनांक 04 से 10 जनवरी 2023 तक रोहट पाली के आयोजन को सफल बनाने के लिए निरंजन आर्य स्टेट चीफ कमिश्नर की अध्यक्षता में दिनांक 04 दिसम्बर 2022 को जम्बूरी स्थल रोहट, पाली पर दोपहर 01.00 बजे समीक्षा बैठक का आयोजन हुआ|

आर्य ने विभागवार किए जा रहे कार्यो की बिंदुवार समीक्षा की|
जिसमें जम्बूरी स्थल पर 50 बेड का चिकित्सालय, मुख्य एरिना , सेनिटेशन एवं स्नानघर, हेलीपेड, यातायात व्यवस्था, वी.आईपी गेस्ट व्यवस्था, यातायात व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था, जम्बूरी मैदान में मार्केट को लेेकर विभाग के पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई जिसमें सभी विभागों के पदाधिकारियों को एक सप्ताह में जम्बूरी पूर्ण करने के निर्देष दिए गए।

इसके साथ ही 18वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जम्बूरी के आयोजन का मुख्य आकर्षण में से एक जम्बूरी गीत की लॉचिंग की गई, जम्बूरी गीत में राजस्थान की विभिन्न धरोहरों का चित्रण किया गया है| इसके साथ जम्बूरी डे विजिटर फार्म आनलाईन लाॅन्च किया गया|
स्टेट चीफ कमिश्नर महोदय ने सभी विभागों के कार्यों को 01 सप्ताह में पूर्ण करने की डेडलाईन निर्धारित की । इस अवसर पर निदेशक भारत स्काउट गाइड डॉ राजकुमार कौशिक, संयुक्त निदेशक अमर छेत्री,
जंबुरी नोडल अधिकारी टीकम चंद बोहरा, स्टेट कमिश्नर महेंद्र पारख, ओ पी विश्नोई अतिरिक्त संभागीय आयुक्त जोधपुर, दीप्ति शर्मा सी ई ओ ज़िला परिषद पाली, जबर सिंह एडीएम सीलिंग पाली, शक्ति सिंह राठौड़ एसडीएम रोहट, बुगलाल मीना अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पाली, मंगलेश चुंडावत सी ओ ग्रामीण, पी डब्ल्यू डी से दिलीप परिहार, एस ई विजय वर्मा, रीको से आर सी वैष्णव, जलदाय विभाग से कानसिंह राणावत, रोडवेज से स्वाति मेहता, डिस्कॉम से मनीष माथुर, मेडिकल से इंद्र सिंह राठौड़, राज्य संगठन आयुक्त पूरण सिंह शेखावत, सहायक राज्य संगठन आयुक्त मान महेंद्र सिंह, बाबू सिंह राजपुरोहित, विनोद दत्त जोशी, दिलीप माथुर, सी ओ स्काउट एल आर शर्मा, जितेंद्र भाटी, महेश कालावत, गोविन्द मीना, प्रदीप सिंह, देवेंद्र मीना, भाविक सुथार, सुनील भाटी, सुरेंद्र कुमार, देवेंद्र कुमार, जंबुरी नोडल अधिकारी शिक्षा विभाग प्रकाश सिंगाड़िया, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी तुलसी राम चौहान, नरेंद्र वैष्णव, आदि उपस्थित रहे