पधारो म्हारे देश को चरितार्थ करेगी राष्ट्रीय स्काउट जंबूरी
विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। भारत स्काउट व गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली के तत्वावधान में पाली जिले में आयोजित 2 दिवसीय राष्ट्रीय स्तरीय राज्य संगठन आयुक्त संगोष्ठी में आये देश के विभिन्न राज्यो से राज्य स्तरीय अधिकारियों और प्रतिनिधियों ने जंबुरी स्थल को देखकर एवं की जा रही व्यवस्था को देखकर अभिभूत हो गए| दिनांक 4 से 10 जनवरी 2023 की अवधि में आयोजित होने वाली 18वी राष्ट्रीय स्काउट गाइड जम्बूरी का आयोजन निम्बली ब्राह्मणान, रोहट में किया जा रहा है|
जम्बूरी जंबुरी की पूर्व तैयारी ओर देश के विभिन्न राज्यों से आने वाले संभागियों के लिए प्राप्त होने एवं आवश्यक व्यवस्था को देखने एवं जानने के लिए दिनांक 16 एवं 17 नवम्बर 2022 को आंनद वाटिका, खारड़ा रोहट में देश
36 राज्यो के प्रतिनिधियों ने सहभागिता की जिनमे केंद्रीय विद्यालय स्टेट, नवोदय विद्यालय संगठन प्रदेश, रेल्वे स्टेट समेत केंद्र शासित प्रदेश सहित 56 प्रतिनिधि सम्मिलित हुए|
राष्ट्रीय एसओसी मीट में शामिल होने वाले विभिन्न प्रदेशो के प्रतिनिधियों ने आज प्रातः जंबुरी स्थल का अवलोकन कर आयोजक राज्य द्वारा देश एवं विदेश से सहभगिता करने वाले 35 हजार स्काउट गाइड को उपलब्ध कराई जाने वाली व्यवस्था का जायजा लिया| जंबुरी में सभी व्यवस्था का निरीक्षण करने के बाद आये प्रतिनिधि ने कहा कि इस बार की जंबुरी में राजस्थान एक कीर्तिमान स्थापित करेगा|
भारत स्काउट व गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली के निदेशक डॉ राजकुमार कौशिक ने सभी को जानकारी दी कि यह जंबुरी ना केवल एक गतिविधियों का खजाना होगी बल्कि सदियों तक याद की जावेगी| जम्बूरी में सभी प्रकार की की जाने वाले व्यवस्थाओ का जिक्र करते हुए निदेशक डॉ कौशिक ने मुख्यमंत्री राजस्थान श्री अशोक गहलोत ओर स्टेट चीफ कमिश्नर निरंजन आर्य का आभार व्यक्त किया|
जम्बूरी स्थल पर भौतिक व्यवस्था कर अलावा प्रथम बार स्काउट गाइड के लिए विशेष आकर्षण के बिंदु पर संयुक्त निदेशक अमर छेत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि जंबुरी में 2500 शौचालय एवं स्नानघर स्काउट गाइड के लिए तैयार किये का रहे हैं उसके अलावा जम्बूरी में बतौर पेट्रोल लीडर भाग लेने वाले अडल्ट लीडर के लिए अलग से व्यवस्था होगी|
जंबुरी स्थल पर उद्धघाटन समारोह में भारतीय वायु सेना द्वारा आयोजित होने वाले एयर शो में सूर्य किरण द्वारा प्रदर्शन किया जावेगा|
जम्बूरी स्थल पर प्रथम बार एक ही ग्राउंड पर वाटर एक्टिविटी जिसमे बोटिंग ओर राफ्टिंग का आयोजन होगा|
एडवेंचर गतिविधियों में एक ही मैदान पर पेरासेलिंग ओर हॉट एयर बेलून की सवारी स्काउट गाइड को करवाई जावेगी|
इसके अलावा विभिन्न प्रकार की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है जो जंबुरी आयोजन में प्रथम बार होगी|
राज्य संघठन आयुक्त पूरण सिंह शेखावत द्वारा जंबुरी आयोजन की घोषणा से लेकर अब तक कि प्रगति ओर ले आउट प्लान आदि से अवगत कराया|
राष्ट्रीय स्तरीय एसओसी मीट में बतौर अध्यक्ष जिला कलेक्टर पाली नमित मेहता ने सभी राज्यो के प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए पाली जिले को शोभाग्यशाली मानते हुए मेजबान के रूप में सभी व्यवस्थाओं के लिए सुनिश्चित किया तथा कहा कि 18वी राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबुरी के रूप में इस अद्भुत संस्कृतियों के संगम के ऐतिहासिक आयोजन के लिए कोई कमी नही रखी जायगी|
जिला कलेक्टर पाली ने विभिन्न राज्यो के प्रतिनिधियों से जंबुरी के सुंदर और सफल आयोजन के लिये अपने सुझाव जम्बूरी कार्यालय को भिजवावे ताकि उसी अनुरूप व्यवस्था की जा सके | कार्यक्रम के अंत मे राज्य प्रशिक्षण आयुक्त बन्ना लाल द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया|
सी ओ स्काउट गोविन्द मीना ने बताया कि राष्ट्रीय स्तरीय कार्य्रकम में सहभागिता करने वाले सभी संभागियों को रोवर लीडर बद्रीनारायण शर्मा एवं पुखराज सुथार द्वारा जंबुरी स्मृति प्रतीक चिन्ह स्वरूप भामाशाह के रूप में भेंट किये|
राष्ट्रीय स्तरीय एसओसी मीट के द्वितीय दिवस को कल बस द्वारा पाली, लूणी, भगत की कोठी, जोधपुर आदि रेलवे स्टेशन का अवलोकन करवाया जावेगा|
सी ओ गाइड डिम्पल दवे ने बताया कि सचिव रोहट दौलत सिंह, स्काउटर मोहन सिंह, उर्मिला यति, नसीम बानो, हिम्मत पटेल, दिनेश , भगवान सिंह द्वारा सहयोग प्रदान कर विभिन्न प्रदेश के आगंतुको के लिये व्यवस्थाओ में सहयोग किया जा रहा है|