महंगाई राहत कैम्प 2023 : सफलता की कहानी……………..आमजन की जुबानी
विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। पिछले पच्चीस वर्षों से विदेश में रह रहें बोदूसिंह को स्वयं की मातृभूमि पर आते ही परिवार को जनआधार में जोड़कर राज्य सरकार की योजनाओं का हाथों हाथ लाभ दिलवाया। राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याण की विभिन्न योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने हेतु राज्यभर में आयोजित शिविरों की कड़ी में 1 मई को उपखण्ड लाडनूं के ग्राम ध्यावा में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बोदूसिंह पुत्र मानसिंह ने उपस्थित होकर प्रार्थना पत्र पेश किया कि वह पिछले 25-26 वर्षो से दुबई में रहता है। दुबई में रहने के कारण उन्होंने आज तक जन आधार कार्ड नहीं बनवाया तथा राज्य सरकार की किसी भी योजना का लाभ नहीं लिया। शिविर प्रभारी अनिल कुमार गढ़वाल ने आयोजना विभाग के लीलाधर स्वामी ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी को मौके पर ही बोदूसिंह के परिवार का जन आधार कार्ड बनवाकर राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के लिए पंजीकरण किया। जिस पर बोदूसिंह ने प्रशासन व राज्य सरकार का आभार जताया तथा उन्होंने कहा कि जिले में आयोजित होने वाले शिविरों सच में राहत देने वाले शिविर है।
सफलता की कहानी……..02
ईश्वर ने जिसे दिव्यांग पैदा किया राज्य सरकार ने विभिन्न योजनाओं का लाभ देकर आबाद किया
राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने के क्रम में आयोजित महंगाई राहत कैम्प व प्रशासन गांवों के संग अभियान की श्रृंखला में 1 मई सोमवार को उपखण्ड लाडनूं के ग्राम ध्यावा में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में रामकुंवार नायक पुत्र मंगाराम नायक उम्र करीबन 40 वर्ष उपस्थित हुआ जो जन्म से ही दोनों पेरों से विकलांग है तथा हाथो के बल चलता है। शिविर प्रभारी अनिल कुमार गढ़वाल उपखण्ड अधिकारी ने शिविर में उसको आते देखकर स्वयं उसके पास चलकर कैम्प में साथ लेकर आयें तथा स्वयं के पास ससम्मान कुर्सी पर बैठाया तथा उसे वर्तमान में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली तथा रामकुंवार नायक को सभी योजनाओं में जोड़ने के लिए तहसीलदार डॉ. सुरेन्द्र भास्कर एवं नायब तहसीलदार ओमप्रकाश मेव को निर्देश दिए। रामकुंवार नायक को मुख्यमत्री पेंशन योजना ( विकलांग पेशन), मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क अनपूर्णा फूड पैकेट योजना तथा निशुल्क रोड़वेज पास में रजिस्ट्रेशन करवाकर मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड प्रदान किये। रामकुंवार ने शिविर प्रभारी को बताया कि मुझे आज तक इतना सम्मान नहीं मिला जो आपने आज मुझे दिया। मैं राज्य सरकार को बहुत बहुत धन्यवाद देता हूँ। इन कैम्पों के माध्यम से मेरे जैसे सभी जरूरतमंदों की सभी प्रकार की आवश्यकताओं की पूर्ति हो रही है। इस दौरान शिविर प्रभारी ने उपस्थित जनसमूह को बताया कि राज्य सरकार की जनकल्याण योजनाओं का लाभ आमजन को मिलना चाहिए, जिसके तहत रामकुंवार को आज शिविर में विभिन्न योजनाओं के तहत रजिस्ट्रेशन करवाया जाकर लाभान्वित किया गया।