अखिल भारतीय करण समाज महासभा का जन जाग्रति सम्मेलन हुआ आयोजित

समाज को एकजुट एवं जागरूक होने की आवश्यकता-डॉ. गर्ग
सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिये आगे आयें-मंत्री भजनलाल

विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। अखिल भारतीय करण समाज महासभा का स्व. महाराजसिंह पटवारी की स्मृति में जनजाग्रति एवं मेधावी छात्र-छात्राओं व वृद्धजनों का सम्मान समारोह रविवार को आयोजित हुआ। जिसकी अध्यक्षता सार्वजनिक निर्माण मंत्री भजनलाल जाटव ने की। जबकि मुख्य अतिथि के रूप में तकनीकी शिक्षा एवं आयुर्वेद राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग उपस्थित थे। विशिष्ठ अतिथि के रूप में पुलिस महानिरीक्षक किशन सहाय मौजूद रहे।
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में  बोलते  हुये तकनीकी शिक्षा एवं आयुर्वेद राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने कहा कि समाज को एकजुट एवं जागरूक होने की आवश्यकता है तभी समाज विकास के पथ पर आगे बढ सकता है। उन्होंने कहा कि समाज में कुछ ऐसी कुरीतियां आ जाती है जिससे समाज पिछडता जाता है। इन्हें दूर करने के लिये सभी को मिलकर प्रयास करना होगा। उन्होंने समाज की भूमि पर सामुदायिक भवन बनवाने का विश्वास भी दिलाया। राज्यमंत्री ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की चर्चा करते हुये कहा कि यह योजना देश की अनूठी योजना है जिसमें पंजीयन कराने वाले परिवारों को 10  लाख रुपये तक का निशुल्क इलाज और 5 लाख रुपये तक के दुर्घटना बीमा प्रावधान है। उन्होंने समाज के लोगों से आग्रह किया है वे इस योजना में पंजीयन से  शेष रहे लोगों  का पंजीयन करायें जिससे उन्हें भी इस योजना का लाभ मिल  सके। उन्होंने सभी अपने बच्चों  को  शिक्षित बनाने का आग्रह भी किया।
समारोह की  अध्यक्षता करते हुये सार्वजनिक निर्माण मंत्री भजनलाल जाटव ने कहा कि समाज की एकता व मनोबल ताकत प्रदान करता है ऐसी स्थिति में  सभी को एक मंच पर आने की आवश्यकता है। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त करने का आग्रह करते हुये कहा कि जिन लोगों  को इन योजनाओं की जानकारी नहीं है उन्हें समाज के शिक्षित लोग जानकारी देकर लाभ दिलायें। सार्वजनिक निर्माण मंत्री ने जाति, धर्म से ऊपर उठकर गरीब लोगों की सहायता करने का आव्हान भी किया।
समारोह में पुलिस महानिरीक्षक किशन सहाय, समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजय सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किये।