जन्माष्टमी महोत्सव हुआ आयोजित

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। भारत विकास परिषद, नगर इकाई बीकानेर के तत्वावधान में दुर्गा माता मंदिर कमेटी सूरजपुर बीकानेर में गुरुवार रात्रि को नाच कन्हैया नाच जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की सुरुवात श्रीगणेशजी महाराज के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन व रेयांशी सैनी द्वारा गणेश वंदना पर डांस प्रस्तुति कर की गयीं।
जन्माष्टमी महोत्सव कार्यक्रम में नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा राधा व कृष्णा की पोषक में धार्मिक गानों पर डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में मैया येशोदा, देवा-देवा, ओ राधे राधे, श्रीकृष्ण गोविन्द हरे मुरारी जैसे विभिन्न धार्मिक गानों पर तिर्षा दीक्षा जीविका चिया दिव्यांश पीहू धुवि, वत्सल और बहुत से छोटे बच्चों ने राधा कृष्ण बनकर आकर्षक प्रस्तुतियां दी जिनको उपहार देकर सम्मानित किया गया। रात्रि 12 बजे बाल कृष्ण कन्हैया का जन्मदिन केक काट कर मनाया गया। कार्यक्रम में दिलीप पूरी और विकास सियाग जैसे गणमान्य लोग उपस्थित रहे और सहयोग प्रदान किया। अंत मे मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों ने सभी अतिथियों, प्रस्तुति देने बालिका बालिकाओं, उपस्थित कॉलोनी वासियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।