चूरी, चापड़ एवम खल से सजाई जाती है जन्माष्टमी

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। नत्थुसर गेट अंदर स्थित मानेश्वर महादेव मंदिर में कृष्ण जन्मोत्सव पर जन्माष्टमी झांकी सजाई गई।
इस अवसर पर पंडित हनुमान श्रीमाली ने बताया की गत 23 वर्षो से जन्माष्टमी की झांकी सजाई जाती है। कालू महाराज ने बताया की इस झांकी में विशेष रूप से गायों के खाद्य पदार्थो जैसे चूरी, चापड, खल आदि का गलीचा बनाया जाता है। जन्माष्टमी के समापन के बाद गायों के खाने के काम आती है।