विनय एक्सप्रेस समाचार,जैसलमेर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी के 150वे जयन्ती वर्ष एवं स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में 23 मार्च, शहीद दिवस पर भगतसिंह, राजगुरु एवं सुखदेव की पुण्य तिथि पर कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग के निर्देशानुसार जैसलमेर में अहिंसा यात्रा एवं मौन कार्यक्रम का मंगलवार को प्रातः 9 बजे आयोजन किया जाएगा।
जिला कलक्टर आशीष मोदी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को प्रातः 9 बजे अहिंसा यात्रा का शुभारंभ गड़सीसर गेट (शहीद सागरमल गोपा की प्रतिमा स्थल) से होगा। इसमें जन प्रतिनिधिगण, जिलाधिकारीगण, बीएसएफ एवं राजस्थान पुलिस के जवान, एनसीसी कैडेट्स, नेहरू युवा केन्द्र के युवा स्वयंसेवक, स्काउट्स-गाईड्स आदि शामिल रहेंगे।
यह यात्रा गड़सीसर गेट से आरंंभ होकर सूचना केन्द्र, बालिका विद्यालय, नगर परिषद एवं एयरफोर्स चौराहा से होती हुई सम पंचायत समिति के सामने शहीद स्मारक पर पहुंच कर सम्पन्न होगी।
प्रातः 9.30 बजे शहीद स्मारक स्थल पर शहीद भगतसिंह, राजगुरु एवं सुखदेव की तस्वीर पर माल्यार्पण का कार्यक्रम होगा। इसके बाद 9.35 बजे 2 मिनट का मौन रखा जाएगा। प्रातः 9.37 बजे महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के सह संयोजक रूपचन्द सोनी स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करेंगे। प्रातः 9.40 बजे महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के जिला संयोजक उम्मेदसिंह तंवर द्वारा महात्मा गांधी एवं शहीद भगतसिंह के विचारों में समानता पर संक्षिप्त उद्बोधन दिया जाएगा। प्रातः 9.55 बजे अतिरिक्त जिला कलक्टर हरिसिंह मीना द्वारा आभार प्रदर्शन के साथ कार्यक्रम सम्पन्न होगा।
जिला कलक्टर ने बताया कि सभी कार्यक्रम कोविड के प्रोटोकाल के अनुसार सम्पन्न कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं। शहीद दिवस पर अहिंसा यात्रा एवं मौन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला कलक्टर ने सभी संबंधित अधिकारियों को विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए निर्देश जारी किए हैें।