बिजली, पेयजल आपूर्ति के लिए जिला प्रशासन ने किया था कंट्रोल रूम स्थापित, समाधान के चलते शिकायतों की संख्या हुई कम, आमजन को मिली राहत

विनय एक्सप्रेस समाचार, झुंझुनूं। जिला प्रशासन आमजन की विभिन्न समस्याओं के समाधान को लेकर कितनी सजगता और संजीदगी से कार्य कर रहा है, इसकी एक बानगी बिजली और पेयजल आपूर्ति की समस्या समाधान के लिए बनाए गए कंट्रोल रूम से मालूम चलती है। गौरतलब है कि गत 30 मार्च को जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने कलेक्ट्रेट के कमरा नं 114 में बिजली और पेयजल की समस्याओं के समाधान के लिए कंट्रोल रूम बनाया था, जिसके टेलीफोन नं पर आमजन अपनी पेयजल और बिजली से संबंधित शिकायतों को दर्ज करवा सकते थे। इसके बाद कलेक्ट्रेट से संबंधित विभाग को शिकायत फॉरवर्ड होकर नियमित मॉनिटरिंग होती है। प्रत्येक सोमवार को जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी स्वयं प्रत्येक शिकायत के समाधान के बारे में जानकारी लेते। इसका परिणाम यह हुआ कि अप्रेल माह में जहां प्रति सप्ताह 35 से 40 शिकायतें दर्ज हो रहीं थी, वहीं जून माह तक समाधान इतनी तेज गति से हुए कि अब महज 4 से 5 शिकायतें ही दर्ज हो रही हैं।
सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में इस प्रगति पर जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने खुशी जाहिर की। वे बिजली, पेयजल आपूर्ति और मौसमी बीमारियों के संदर्भ में आयोजित साप्ताहिक बैठक की अध्यक्षता कर रहे। बैठक में जिला कलेक्टर ने सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की प्रगति, शुद्ध के लिए युद्ध अभियान की प्रगति, अवैध कनेक्शनों पर कार्रवाई की प्रगति के बारे में भी चर्चा की। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर जगदीश प्रसाद गौड़, सीएमएचओ डॉ. छोटे लाल गुर्जर, आरयूआईडीपी के अधिशाषी अभियंता दिनेश वर्मा, जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियंता हरिराम कड़वासरा, अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अधिशाषी अभियंता राजेंद्र सिंह शेखावत, जिला परिषद के अधिशाषी अभियंता शुभकरण, महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेेशक बिजेंद्र सिंह राठौड़, एडीसी देवेंद्र गर्ग, आयुर्वेद विभाग के सहायक निदेशक डॉ. जितेंद्र स्वामी समेत संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।