दोनों को स्वस्थ होने पर होली के मौके पर सोमवार किया डिप्टी सीएमएचओ डॉ सर्वा ने डिस्चार्ज किया तो सरकार और अस्पताल का जताया आभार
विनय एक्सप्रेस समाचार, झुंझुनूं। जिला मुख्यालय के चूरू बायपास निवासी 65 वर्षिय गुलाम हुसैन और मलसीसर निवासी 52 वर्षिय मंगतू राम को को हार्ट अटैक के बाद झुंझुनूं के सामुदायिक भवन के सामने स्थित शिवम हॉस्पिटल की आरोग्यम हार्ट केयर कैथ लैब यूनिट ने कैशलेश उपचार कर जान बचाकर उन्हें चिरंजीवी बना दिया है। 3 मार्च को जब दोनों को हार्ट अटैक आया तो उनके लिए चिरंजीवी योजना और उससे जुड़ा आरोग्यम हार्ट केयर यूनिट शिवम हॉस्पिटल वरदान साबित हुआ। दोनों को स्वस्थ होने पर सोमवार को होली के मौके पर डिस्चार्ज कर घर भेज दिया गया। उनके डिस्चार्ज के मौके पर डिप्टी सीएमएचओ डॉ भंवर लाल सर्वा ने आरोग्यम हार्ट केयर अस्पताल पहुंच कर दोनों को डिस्चार्ज लेटर प्रदान किया। जिसके बाद दोनों बहुत खुश नजर आए। इस अवसर पर डॉ सर्वा ने दोनों को चिरंजीवी योजना में सफल उपचार पाकर स्वस्थ होने पर बधाई और भावी जीवन के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की। गुलाम हुसैन ने बताया कि मुझे 3 मार्च को सीने और हाथ मे दर्द हुआ। बच्चों और परिजनों को बताया तो वो तुरंत यहां डॉ जयपाल बुगालिया जी के पास आरोग्यम हार्ट केयर कैथ लैब पर लेकर आये जहां पर मेरा उपचार शुरू किया गया। मुझे दो स्टंट लगे हैं उपचार का मेरा कोई पैसा नही लगा। चिरंजीवी योजना से जुड़े होने से मेरा इलाज बिना पैसे खर्च किये कैशलेश हो गया। यह योजना हमारे लिए किसी वरदान से कम नहीं है। वहीं दूसरे पेसेंट मंगतू राम ने बताया कि उसे भी 3 मार्च को सीने में तेज दर्द होने पर परिवार वाले यहां आरोग्य हार्ट केयर सेंटर पर लेकर आये जहां पर मुझे एक स्टंट लगाकर मेरी जान बचाई है मैं सरकार का चिरंजीवी योजना के आभारी हूं जिसकी वजह से मेरा इलाज का कोई पैसा नहीं लगा।
अस्पताल के प्रभारी और कार्डियोलोजिस्ट डॉ जयपाल बुगालिया ने बताया कि दोनों मरीजो को हार्ट अटैक आया था। दोनों को स्टंट लगाकर इनकी जान बचाई गई है। दोनों का चिरंजीवी योजना में पैकेज बुक कर इलाज किया गया है। डॉ बुगालिया ने बताया कि हमारा अस्पताल चिरंजीवी योजना से जुड़ा होने के कारण हार्ट डिजीज के मामलों में कैशलेश उपचार की सुविधा लोगो को मिल रही है। इस अवसर पर डिप्टी सीएमएचओ डॉ भंवरलाल सर्वा ने बताया कि अब हार्ट डिजीज के बढ़ते मामलों के चलते अब शिवम हॉस्पिटल की आरोग्यम हार्ट केयर एंड कैथ लैब यूनिट के चिरंजीवी योजना से जुड़ने पर यहां जिला मुख्यालय पर भी तत्काल उपचार उपलब्ध हो सकेगा। यह एक शुभ शुरुआत है योजना के तहत हार्ट डिजीज के उपचार की। उन्होंने आम लोगों से योजना में रजिस्ट्रेशन करवाने और इसका लाभ उठाने की अपील की। इस अवसर पर जिला आईईसी कॉर्डिनेटर डॉ महेश कड़वासरा, चिकित्सा अधिकारी डॉ नरेन्द्र सिंघोया, शिवम हॉस्पिटल के इंचार्ज डॉ अनित काजला, कैथ लैब इंचार्ज रामावतार, आईसीयू इंचार्ज रवीना और टेक्नीशियन नरेन्द्र चौधरी सहित सभी स्टाफ मौजूद रहे।