विनय एक्सप्रेस समाचार, झुंझुनूं। विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर 31 मई को जिलेभर में तंबाकू रोकथाम और तंबाकू सेवन न करने को लेकर विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित होंगे। मंगलवार को जिला कलेक्टर सभागार में इस सम्बंध में एडीएम श्री जेपी गॉड की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें 31 मई को आयोजित होने वाले विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर जन जागरूकता गतिविधियों के सफल आयोजन के सम्बंध निर्देश दिए। सीएमएचओ डॉ. राजकुमार डाँगी ने बताया कि तंबाकू नियंत्रण के लिए निदेशालय स्तर से जारी निर्देशों के अनुसार गांव से लेकर राज्य स्तर तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जायेगे। तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर सभी ब्लॉक में एसडीएम की अध्यक्षता में ब्लॉक स्तरीय कार्यशाला आयोजित की जायेगी। ब्लॉक स्तर पर जनप्रतिनिधियों की कार्यशाला का आयोजन होगा। मासिक अपराध बैठकों में कोटपा एक्ट की पालना की प्रगति की समीक्षा की जाएगी। इसीतरह स्कूलों में भी तम्बाकू नियंत्रण के जागरूकता कार्यक्रम होंगे। इससे पूर्व जिला व ब्लॉक स्तर पर जन जागरूकता रैलियों के आयोजन करवाये जाने है। इसके साथ ही ब्लॉक व जिलास्तर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजित की जायेगी । बैठक में सीएमएचओ डॉ राजकुमार डाँगी, डिप्टी सीएमएचओ डॉ भंवरलाल सर्वा, डॉ छोटेलाल गुर्जर, बाल अधिकारिता विभाग के निदेशक डॉ पवन पूनिया, तम्बाकू नियंत्रण जिला सलाहकार डॉ ऋतु शेखावत सहित, पंचायतीराज, शिक्षा, पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ साथ सभी बीसीएमओ भी मौजूद रहे।