विनय एक्सप्रेस समाचार, झुंझुनूं। शनिवार को जिले में विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर चिकित्सा विभाग द्वारा विभिन्न साइकिल रैलियों का आयोजन होगा। सीएमएचओ डॉ राजकुमार डाँगी ने बताया कि जिला मुख्यालय पर जागरूकता साइकिल रैली प्रातः सात बजे शहीद पार्क से रॉड न दो से होते गांधी चौक होते पंहुचेगी यहाँ से रोड़ न एक होते हुए वापस शहीद पार्क पर सम्पन्न होगी। रैली को जिला कलेक्टर डॉ खुशाल यादव एवं एसपी मृदुल कच्छावा हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। डिप्टी सीएमएचओ और नॉडल अधिकारी डॉ छोटेलाल गुर्जर ने कलेक्टर एसपी साइकिल दिवस के विभिन्न आयोजन के उद्देश्य के बारे में बतलाया। उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय के साथ साथ सभी ब्लॉक, सीएचसी एवं हैल्थ एंड वेलनेस सेंटर्स पर भी जागरूकता रैलियां आयोजित होगी। उन्होंने बताया कि भारत मे मात्र 41 प्रतिशत लोग ही शारीरिक रूप से सक्रिय है जिसके चलते असंक्रामक बीमारी तेजी से बढ़ रही हैं इसलिए कैंसर, हार्ट, बीपी सुगर, स्ट्रोक आदि के खतरे दिन प्रति दिन बढ़ रहे है इसलिए आज के समय में साइकिल की प्रासंगिकता ओर अधिक बढ़ गई है। शनिवार को साइकिल दिवस के अवसर पर साइकिल रैली में साइकिल के नियमित उपयोग का संकल्प लेंगे। रैली में डॉ कमल मीना के नेतृत्व में डॉक्टर्स का साइक्लिंग ग्रुप सहित आम शहरवासी भागीदारी करेंगे। सीएमएचओ ने ज्यादा से ज्यादा लोगो से रैली में भाग लेने की अपील की है।