विनय एक्सप्रेस समाचार, झुंझुनूं। सीएमएचओ डॉ राजकुमार डाँगी ने जिले के सरकारी अस्पतालों में मरीजो को किसी भी निजी मेडिकल स्टोर व निजी जांच लैब वाले द्वारा गुमराह करने पर कड़ी कार्यवाही का सामना करना पड़ेगा। सीएमएचओ डॉ डाँगी ने इसके लिए अपने मुखबिर भी तैयार किये है जो इस तरह मरीजो को गुमराह कर निजी लेब और निजी मेडिकल स्टोर पर ले जाने वालों पर नजर रखेंगे। सीएमएचओ डॉ डाँगी ने बताया कि ऐसा करने वालो के खिलाफ क्लिनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में कार्यवाही करते हुए उनके लाइसेंस भी रद्द किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि ऐसे लेब और मेडिकल वालो की सूचना मुझे व्यक्तिगत रूप से और कंट्रोल रूम 01592232415 पर दी जा सकती हैं।