विनय एक्सप्रेस समाचार, झुंझुनूं। जिले के विभिन्न सरकारी अस्पतालों में स्पेशिलिटी के बावजूद पैकेज बुक नही कर आमजन को ईलाज का लाभ नहीं दिया तो कार्यवाही का सामना करना पड़ेगा। जिला कलेक्टर डॉ खुशाल यादव के निर्देश पर योजना में पैकेजेज की जानकारी सहित योजना का ओरियंटेशन बुधवार को जिला परिषद सभागार में रखा गया जिसमें योजना में कार्यरत जिले के सभी अस्पताल के प्रभारियों और बीसीएमओ को बुलाया गया। सीएमएचओ डॉ राजकुमार डाँगी ने बताया कि गुढा गोड़जी, पिलानी, बिसाऊ, परसरामपुरा, जाखल, नुआ इंडाली, खिरोड़, बबाई जैसे कई संस्थाओं की परफॉर्मेंस पुअर होने से जिला कलेक्टर डॉ खुशाल के निर्देश पर सभी का एक दिवसीय ओरियंटेशन करवाया जिसमें योजना के नोडल अधिकारी व डिप्टी सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर व डीपीसी डॉ धर्मेंद्र सिंह ने पुरी योजना की ब्रीफिंग कर पैकेज की जानकारी दी। मीटिंग में योजना में अधिक पैकेज रिजेक्शन वाले पिलानी, बिसाऊ, खेतड़ी, सूरजगढ़, नुआ, टमकोर की टीम उनकी गलतियों के बारे में बताया तथा दुबारा न दोहराने के निर्देश दिए। मीटिंग में अनुपस्थित रहने वाले बीसीएमओ बुहाना, सीएचसी इंडाली, बडाउ, नुआ, खिरोड़ और पोंख के प्रभारियों को सीएमएचओ ने कारण बताओ नोटिस जारी किए। इस अवसर पर डिप्टी सीएमएचओ (पक) डॉ भंवरलाल सर्वा, आरसीएचओ डॉ दयानंद सिंह भी मौजूद रहे।