स्काउट गाइड ने कैंडल मार्च निकालकर दिया मतदाता जागरूकता का संदेश

जिला निर्वाचन अधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

विनय एक्सप्रेस समाचार, झुंझुनू। आगामी विधानसभा चुनाव में जिले में मतदान प्रतिशत को शत प्रतिशत करने के लिए स्वीप अभियान के तहत विभिन्न जागरूकता गतिविधिया आयोजित की जा रही ह। मंगलवार को इसी कड़ी में स्काउट गाइड द्वारा कलेक्ट के सामने से कैंडल मार्च निकाला गया। इस कैंडल मार्च को जिला निर्वाचन अधिकारी बचनेश अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक देवेंद्र बिश्नोई ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस दौरान दोनों अधिकारियों ने जिले में शांतिपूर्ण एवं भय मुक्त मतदान संपन्न करवाने की बात कही और लोगों को इस लोकतंत्र के त्यौहार में अधिक से अधिक लोगों को मतदान के प्रति जागरूक कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की।

इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर मुरारी लाल शर्मा, जिला परिषद के सीईओ जवाहर चौधरी, आईसीडीएस के उपनिदेशक विजेंदर सिंह राठौड,
स्काउट गाइड सीओ महेश कलावत, एडिशनल एसपी गिरधारी लाल शर्मा, नगर परिषद आयुक्त दलित पूनिया भी उपस्थित रहे।