ग्रीष्मकालीन अभिरुचि, कला कौशल शिविर संपन्न आत्मनिर्भर बनाती है स्काउटिंग- कुल्हरी : पुरस्कार पाकर खिले चेहरे

विनय एक्सप्रेस समाचार,झुंझुनू। राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनू के तत्वावधान में आयोजित ग्रीष्मकालीन अभिरुचि व कला कौशल प्रशिक्षण शिविर का समापन समारोह जिला प्रमुख हर्षिनी कुल्हरी के मुख्य आतिथ्य में समारोहपूर्वक संपन्न हुआ। सी ओ स्काउट महेश कालावत ने बताया कि जिला प्रमुख ने अपनी बेटी के जन्मोत्सव पर स्काउट कार्यालय परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का सन्देश दिया। इस दौरान अतिथियों के सम्मान में स्काउट्स गाइड द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर पेश किया गया।

इस अवसर पर संबोधित करते हुए जिला प्रमुख हर्षिनी कुल्हरी ने कहा कि जीवन में जितना आवश्यक पढ़ना लिखना है ,उतना ही आवश्यक खेलना कूदना भी है, समय-समय पर खेलना भी चाहिए एवं पूर्ण मनोयोग से अध्ययन भी करना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्काउट गाइड संगठन बालक बालिकाओं में संस्कारों का बीजारोपण कर जीवन जीना सिखाती है। कुल्हरी ने कहा कि ग्रीष्मावकाश में जो कुछ यहां सिखाया गया, उसको भविष्य जीवन में उतारें एवं आत्मनिर्भर बने। जिला प्रमुख ने कहा कि सांसद नरेंद्र जी ने स्काउट गाइड बालक बालिकाओं की सुविधार्थ हट्स निर्माण हेतु 5 लाख रुपये का आवंटन किया है ,जिसका निर्माण कार्य अति शीघ्र शुरू हो जाएगा। इसके अलावा अन्य सहयोग के लिए भी उन्होंने कहा कि आगे भी सांसद कोटे से स्काउट गाइड संगठन के लिए सहयोग दिया जाएगा। समापन समारोह के द्वितीय सत्र में उपखंड अधिकारी शैलेश खेरवा, संयुक्त निदेशक माध्यमिक शिक्षा पितराम सिंह काला तथा प्रोग्राम ऑफिसर समसा डॉ. नवीन कुमार ढाका रहे।

इस दौरान उपखंड अधिकारी शैलेश खेरवा ने कहा कि ग्रीष्मकाल का सदुपयोग करके आप सब बालक-बालिकाओं ने यहां जो सीखा है उसे आगे भी बनाए रखें तथा मस्त रहें, व्यस्त रहें, पढ़ते रहें, अच्छी सोच रखते हुए समाज के लिए अच्छे नागरिक बने। इस अवसर पर संबोधित करते हुए संयुक्त निदेशक माध्यमिक शिक्षा चूरू विश्राम सिंह काला ने कहा कि स्काउटिंग अनुशासन का पर्याय है। यहां पर अनुशासन को सर्वाेच्च प्राथमिकता प्रदान की जाती है। उन्होंने कहा कि अनुशासित रहते हुए कठिन परिश्रम करके जीवन में आगे बढ़ते रहें स्काउटिंग के माध्यम से अपने स्वास्थ्य को ठीक रखते हुए स्वस्थ रहें । विशिष्ट अतिथि समसा के प्रोग्राम ऑफिसर डॉ. नवीन ढाका ने कहा कि पुरस्कार प्रेरणा का कार्य करता है ,इससे प्रोत्साहन मिलता है जिससे बालक बालिकाओं को अपने जीवन में नया करने की प्रेरणा मिलती है।

उन्होंने कहा कि स्काउटिंग में बालक बालिकाओं का सर्वांगीण विकास कर राष्ट्र के लिए सुयोग्य नागरिकता के गुण भरे जाते हैं। इस दौरान सी ओ गाइड सुभीता कुमारी महला ने बताया कि शिविर के छात्र-छात्राएं एक दूसरे से इस कदर घुल मिल गए कि वह समापन समारोह के बावजूद भी घर जाना ही नहीं चाह रहे थे उनकी आंखों से अश्रु धारा बह रही थी फिर भी भारी मन से फिर मिलेंगे के साथ बालक बालिकाओं ने अपने घर रवानगी ली। सी ओ स्काउट महेश कालावत एवं सी ओ गाइड सुभीता महला ने सभी अतिथियों का एवं संचालक दल के साथियों का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय खि़दरसर श्रीमती रेणु ने किया तथा सीओ गाइड सुभीता महला ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इस दौरान प्रशिक्षण दल के रामसिंह कुलहरी, ताराचंद यादव, जसवंत मीणा, जोगेंद्र सिंह ,राजेश कुमार, रामचंद्र मीणा, मुकेश यादव, चंद्रमणि, सुनीता बेनीवाल, रेणु सहित रोवर आलोक ,मोहम्मद जावेद, मोहम्मद तारीफ ,मोहम्मद अल्ताफ, अनिल चोपड़ा ,रेंजर गंगा कुमारी, संजू कुमावत, प्रीति कुमावत एवं अमरचंद सहित अभिरुचि शिविर के सैकड़ों छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।