भ्रष्टाचार मुक्त आदर्श सजग ग्राम पंचायत के रूप में भीमसर को चुना गया पंचायत भवन में हुआ समस्या समाधान शिविर का आयोजन

ग्रामीणों को किया भ्रष्टाचार के प्रति जागरूक

विनय एक्सप्रेस समाचार, झुंझुनूं। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इस्माईल खान ने बताया कि राज्य की कल्याण कारी सोच को ध्यान में रख कर सामाजिक जिम्मेदारी के तहत ग्राम पंचायत में चहुमुखी विकास के साथ उसे आत्मनिर्भर बनाने में सहयोग करने हेतु भ्रष्टाचार मुक्त आदर्श सजग ग्राम पंचायत के रूप में ए.सी.बी. झुंझुनूं द्वारा गांव भीमसर को सजग ग्राम के रूप में चिन्हित किया गया है। भीमसर ग्राम पंचायत में भ्रष्टाचार रोकते हुए वैध कार्य के प्रति प्रोत्साहित कर राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को त्वरित गुणात्मक स्तर पर कियावन्यन का प्रयास के तहत गुरूवार को दोपहर 12 बजे से 4.30 बजे तक भीमसर के लोगों की वाजिब समस्याओं को मौके पर समाधान करने हेतु समस्या समाधान शिविर का आयोजन पंचायत भवन में किया गया|

जिसमें राजीव गांधी सेवा केन्द्र में एक शिविर का आयोजन किया गया जिसमें राजस्व विभाग, पशुपालन विभाग, कृषि विभाग, वन विभाग, चिकित्सा विभाग, पंचायतीराज विभाग श्रम विभाग, पुलिस विभाग, जलदाय विभाग, विधुत विभाग, महिला एव बाल विकास विभाग, रसद विभाग, जिला परिषद, सार्वजनिक निर्माण विभाग, शिक्षा विभाग 15 विभाग के पदाधिकारीयों को ग्रामीणों की समस्या हेतु उपस्थित रहे, शिविर में ग्राम पंचायत के सार्वजनिक व व्यक्तिगत समस्या के 35 परिवादियांे ने अपनी समस्या रखी जिसमें कुछ समस्याओं का सबंधित विभागों से मौके पर निस्तारण करवाया गया व कुछ समस्याओं का सबंधित विभागों से निस्तारण करवाने हेतु निर्देशित किया गया। मौके पर विभाग के 1064 व 7726863086 का प्रचार प्रसार व पेम्पलेट वितरित किये गये तथा ए.सी.बी. चौकी प्रभारी अति0 पुलिस अधीक्षक ने सभी को बताया की कोई भी लोक सेवक राज्य सरकार अथवा केन्द्र सरकार का अधिकारी / कर्मचारी आपका कोई कार्य के एवज में रिश्वत की मांग करता है तो आप ए.सी.बी. को सूचना दें आम आदमी का अधिकार है कि उसका वाजिब कार्य बिना रिश्वत के हो। साथ ही उसका कर्त्वय है कि उस्से कोई लोक सेवक या राज्य / केन्द्रीय अधिकारी / कर्मचारी रिश्वत मांगता है तो उसकी सूचना ए.सी.बी. को देवें।