राजस्थान राज्य कृषि बजट आमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन

देश का पहला राज्य जहां कृषि बजट अलग से प्रस्तुत किया, राज्य का कृषक बना सकेंगा समृद्ध

विनय एक्सप्रेस समाचार, झुंझुनूं। राजस्थान राज्य कृषि बजट आमुखीकरण कार्यशाला गुरूवार को जिला कलक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिला कलक्टर कुड़ी ने बताया कि देश में राजस्थान राज्य कृषि बजट अलग से प्रस्तुत करने वाला प्रथम राज्य बना है। इसलिए कृषि बजट में संचालित योजनाओं की जानकारी देने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला कलक्टर द्वारा संबंधित अधिकारियों को बजट घोषणाओं का समय पर क्रियान्वयन करने हेतु निर्देशित किया साथ ही कृषि में प्रसंस्करण उद्योगो को बढ़ावा देने का प्रयास करने हेतु निर्देशित किया गया।

उपनिदेशक कृषि (विस्तार) जिला परिषद डॉ. राजन्द्र सिंह लांबा द्वारा कार्यशाला में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों व कृषकों का स्वागत व अभिनन्दन किया गया इसके उपरान्त कृषि आयुक्तालय जयपुर सेे अतिरिक्त निदेशक कृषि यशपाल महावत द्वारा राज्य सरकार द्वारा बजट में संचालित की गई योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गई। इसी क्रम में सहायक निदेशक कृषि (विस्तार) डॉ विजयपाल कस्वां द्वारा कृषि विभाग की विभिन्न अनुदानित योजनाओं फार्म पौण्ड, जल हौज, सिंचाई पाईपलाईन, तारबंदी, बीज मिनिकिट्स वितरण तथा वर्षा, बुवाई की स्थिति व आदान व्यवस्था बीज उर्वरक व कीटनाशी रसायनों की उपलब्धता के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इसी प्रकार पशुपालन विभाग की योजनाओं की जानकारी संयुक्त निदेशक डॉ. रामेश्वर चौधरी, सहकारिता विभाग की योजनाओं की जानकारी उप रजिस्ट्रार संदीप शर्मा, उद्यान विभाग की योजनओं की जानकारी सहायक निदेशक उद्यान शीशराम जाखड़, कृषि विपणन विभाग की योजनाओं की जानकारी मण्डी सचिव महेन्द्र रेपस्वाल, कृषि विज्ञान केन्द्र आबूसर द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ. दयानन्द द्वारा दी गई।

कार्यशाला में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद जवाहर चौधरी, प्रमोद कुमार संयुक्त निदेशक कृषि खण्ड सीकर, हरलाल बिजारणियां उप निदेशक उद्यान खण्ड सीकर, रामकरण सैनी उप निदेशक आत्मा, डॉ. धर्मवीर डूडी सहायक निदेशक कृषि चिड़ावा, सुमन चाहर प्रबंध निदेशक केन्द्रीय सहकारी बैंक, कृषि अधिकारी डॉ. सुगन माजू, डॉ. सुमन कस्वा सुनिता ढाका एआरओ सुलोचना, मुकेश चाहर, सांख्यिकी अधिकारी गिरिराज प्रजापत तथा जिला परिषद सदस्य पंकज धनकड़, बनवारीलाल सैनी, गोकुलचंद सोनी, रणवीर नाडा, प्रगतिशील कृषक विजय लोयल, रामनिवास, सुभिता, अनिता, संतोष, जमील इत्यादि उपस्थित इस अवसर पर विभिन्न जनप्रतिनिधियों द्वारा विभिन्न योजनाओं में सुधार हेतु सुझाव भी दिये गये।