विनय एक्सप्रेस समाचार, झुंझुनू। जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने बैंकर्स से कहा है कि वे गरीब तबके के लोगों के ऋण आवेदनों पर सकारात्मक मानसिकता के साथ कार्रवाई करें। अगर मापदण्ड के अनुसार व्यक्ति ऋण के लिए पात्र है तो उन्हें ऋण स्वीकृत करें। अगर ऋण अस्वीकृत किया जाता है तो उसका प्रभावी और ठोस कारण भी अंकित करें। उन्होंने जिले में चलाए जा रहे नवाचार ‘‘ एसएचई ‘‘ के ऋण स्वीकृति के लम्बित प्रकरणों पर भी प्रगति लाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर मंगलवार को झुंझुनूं जिले की त्रैमासिक जिला स्तरीय परामर्श एवं समीक्षा समिति की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। जिला कलक्टर द्वारा वार्षिक साख पुस्तिका 2022-23 का विमोचन किया गया, जिसमें वर्ष 2022-23 के लिए 5013 करोड़ के ऋण वितरण के लक्ष्य जिले की सभी बैंकों को प्रदान किए ।
जिला कलक्टर ने सभी बैंकों को बताया कि जिले में सुशासन हेतु नवाचार मिशन ‘‘एसएचई‘‘ के तहत गरीब महिलाओं को स्वरोजगार के माध्यम से महिला सशक्तिकरण के लिए आईएमएसयूपीवाई के लंबित सभी आवेदन पत्रों को आगामी 15 दिवस में निस्तारण करें एवं गरीब तबके को ऋण वितरण करें तथा जो आवेदन पत्रों को बैंकों द्वारा आनावश्यक कारणों से निरस्त नहीं करें। अग्रणी जिला प्रबंधक रतन लाल वर्मा ने प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र, बीसी कार्यप्रणाली से अवगत करवाया एवं बैंकों को जमा और ऋण प्रवाह बढ़ाने, वित्तीय साक्षरता, एमएसएमई ऋण बढ़ाने पर बल दिया। जिसमे सभी बैंकों एवं विभागों का पूर्ण सहयोग मिला।
भारतीय रिजर्व बैंक के सहायक महाप्रबंधक राकेश शर्मा ने सभी बैंकों को वित्तीय साक्षरता समावेशन तथा वित्तीय साक्षरता के प्रसार के लिए बैंकों को अभियान मोड में कार्य करने आग्रह किया एवं प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्रों और समाज के कमजोर वर्गों जिसमे किसानों,महिलाओं, बेरोजगारों,स्ट्रीट वेंडर्स को सरकार की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा ऋण देने पर ज़ोर दिया। जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड राजेश कुमार मीणा ने जिले में केसीसी बढ़ाने पर जोर दिया। अंत में बैंक ऑफ बड़ौदा के उप क्षेत्रीय प्रमुख आर.एस. नेण ने सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया। बैठक में महिला अधिाकरिता विभाग के उपनिदेशक विप्लव न्यौला, बीआरकेजीबी के क्षेत्रीय प्रबंधक योगेश शर्मा, जिला उद्योग केंद्र के शुभकरण, बृजमोहन मीणा, नवदीप सिंह आरसेटी, राम सिंह न्यौला, पवन कड़वासरा, संजय सैनी, दिनेश कुमार एवं समस्त बैंकर्स जिला समन्वयकों ने भाग लिया।