विनय एक्सप्रेस समाचार,झुंझुनूं। जिला मुख्यालय के शहीद स्मारक पार्क में मंगलवार को कारगिल विजय दिवस मनाया गया इस अवसर पर पुष्पांजलि अर्पित कर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। कार्यवाहक जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल दिलीप सिंह शेखावत ने बताया कि इस दौरान अति० जिला कलक्टर जे. पी. गौड, अति० पुलिस अधीक्षक तेजपाल सिंह, उपखण्ड अधिकारी शेलेश खैरवा, कार्यालय के सहायक प्रशासनिक अधिकारी प्रेम प्रकाश, मेजर जयराम सिंह, एक्स सर्विसमेन लीग के अध्यक्ष कैप्टन ताराचन्द नूनियां, हव० कैलाश सुरा, राजपाल फौगाट, कैप्टन टीपू सुल्तान एवं सुधीरा देवी, सुमन देवी, धर्मेन्द्र कुमार, निक्सन, बनवारीलाल, शौकत अली, हव० सुरेश सिंह, बबीता, ओम प्रकाश अनेक गौरव सैनानी तथा गणमान्य नागरिकों ने पुष्पचक्र एवं पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों को श्रद्वांजली अर्पित कर दो मिनट का मौन रखा गया।
गौरतलब हैं कि सन् 1999 में पाक धुसपैठियों द्वारा कारगिल पहाड़ी पर कब्जा करने पर भारतीय सेना की ओर से ऑपरेशन विजय चलाया गया था । 26 जुलाई 1999 को ऑपरेशन विजय के तहत जितनी चोटियां पाक सैनिको के कब्जे में थी उनको मुक्त कराकर ऑपरेशन के समापन्न की घोषणा की थी । इस ऑपरेशन के दौरान देश के सैंकड़ो सैनिक अपने प्राणों की आहुति देकर शहीद हो गये थें । उन शहीदों को नमन करने व श्रद्वांजली अर्पित करने के लिये कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है ।