झुंझुनूं के लाड़ले सूबेदार राजेंद्र भांभू की शहादत को सलाम : पंचतत्व में विलीन हुई शहीद की पार्थिव देह

7 वर्षीय बेटे अंशुल ने दी अपने वीर पिता को मुखाग्नि

नम आंखों से दी हजारों लोगों ने दी लाड़ले को अंतिम विदाई

सैनिक कल्याण मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने कहा – झुंझुनूं के लाड़ले की शहादत को हर कोई रखेगा याद,

दुःख की इस घड़ी में सरकार है शहीद परिवार के साथ

 

विनय एक्सप्रेस समाचार, झुंझुनूं। शहीद सूबेदार राजेन्द्र भांभू को शनिवार को राजस्थान सरकार के सैनिक कल्याण विभाग के राज्यमंत्री राजेंद्रसिंह गुढ़ा और जिला प्रशासन के आला अधिकारियों की मौजूदगी में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। उनका पार्थिव शरीर कल देर रात करीब 1 बजे झुंझुनूं के चिड़ावा थाना पहुंच गया। आज चिड़ावा के ओजटू बाईपास से शहीद के सम्मान में तिरंगा यात्रा निकाली गई। जिसमें काफी संख्या में लोगों ने बाईक और गाड़ियों के साथ भाग लिया। रास्ते में कई स्कूलों के छात्रों ने भी शहीद के सम्मान में निकाली गई तिरंगा यात्रा पर पुष्प वर्षा की। शहीद के परिजनों ने अपने लाडले के आखरी दर्शन किए। शहीद के साथ आए जवानों ने शहीद को गार्ड ऑफ ऑनर दिया साथ ही राजस्थान पुलिस के जवानों ने भी गार्ड ऑफ ऑनर दिया। शहीद के 8 साल के बेटे अंशुल ने अपने वीर पिता को मुखाग्नि दी ।

सैनिक कल्याण मंत्री राजेन्द्र गुढ़ा, सांसद नरेंद्र कुमार, पिलानी विधायक जेपी चंदेलिया, जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी,एसपी मृदुल कच्छावा, एडीएम जगदीश प्रसाद गौड़ ने शहीद के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित किए ।